दिल्ली-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2020 और 2021 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किए।
नारी शक्ति पुरस्कार 2020
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अनीता गुप्ता भोजपुर बिहार, आरती राणा खेरी उत्तर प्रदेश, डॉक्टर इला वेस्ट त्रिपुरा, जया मुथु एंड तेजम्मा नीलगिरीस तमिल नाडु, जोधा बाई बैगा उमरिया मध्य प्रदेश, मीरा ठाकुर s.a.s. नगर पंजाब, नासिरा अख्तर कुलगाम जम्मू एंड कश्मीर ,निवृत् राय बेंगलुरु कर्नाटका, पदमा यांचीन लेह लद्दाख, संध्या धार जम्मू एंड कश्मीर, शैली नंदकिशोर अगवाने पुणे महाराष्ट्र ,टिफेनी बरार तिरुअनंतपुरम केरला, ऊषाबेन दिनेश भाई नर्मदा गुजरात, वनिता जगदेव बोर्डे महाराष्ट्र को पुरूस्कार प्रदान किया गया ।
प्लेटलेट रीच प्लाज्मा से मरीज का सफल उपचार किया डॉ. मानस सतपथी ने
नारी शक्ति पुरस्कार 2021
अंशुल मल्होत्रा मंडी हिमाचल प्रदेश, बटुल बेगम जयपुर राजस्थान, कमल कुंभार उस्मानाबाद महाराष्ट्र, मधुलिका रामटेके राजनांदगांव छत्तीसगढ़ ,नीना गुप्ता कोलकाता वेस्ट बंगाल, नीरजा माधव उत्तर प्रदेश, निरंजना बेन मुकुल भाई सूरत गुजरात, पूजा शर्मा गुरुग्राम हरियाणा, राधिका मेंमन कर्नाटका, सतपुटि प्रसन्ना श्री विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश ,शोभा गस्ती कर्नाटका, श्रुति महापात्र भुनेश्वर उड़ीसा, तगेरीता टाखें अरुणाचल प्रदेश,थारा रंगास्वामी चेन्नई तमिल नायडू को पुरूस्कार प्रदान किया गया ।
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की मधुलिका रामटेके एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो घरेलू भलाई के लिए काम करती हैं महिलाओं के साथ मिल कर एक मामूली बैंकिंग ऑपरेशन शुरू किया इसे श्माँ बम्लेश्वरी बैंकश् नाम दिया । उसने 2015 में 12 लाख पौधों के साथ हाथी फुट यम उगाना शुरू कियाए जो अब है 35 लाख से अधिक पौधे उगाए गए। वह स्थानीय लोगों को यह भी सिखाती है कि कैसे बनाना है वर्मी कम्पोस्ट और उन्हें स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है ।
फाल्गुन अष्टमी 10 मार्च से लग जाएगा होलाष्टक,शुभ कार्यों पर लगेगा विराम
इसके अलावा अंधविश्वास स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान और अन्य अभियान में माध्यम से लोगों में जागरूकता लाया जिसके परिणामस्वरूप 2018 में 64 गाँव के शौचालयों का निर्माण हुआ। 2016 में उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। नारी शक्ति पुरस्कार उन्हें उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/