Home छत्तीसगढ़ जन चौपाल 15 मार्च से होगा दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक

जन चौपाल 15 मार्च से होगा दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के बाद दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक चलेगा।The time-limit meeting held every Tuesday will run from 1.30 pm to 2.30 pm.

जन चौपाल 15 मार्च से होगा दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक

महासमुंद- मंगलवार 15 मार्च से कलेक्टर जन चौपाल (जनदर्शन) दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक ज़िला कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में होगा। जिले के ब्लॉक स्तर पर भी राजस्व अधिकारी, नगरीय निकाय और जनपद पंचायत भी जन चौपाल कार्यक्रम इसी समय आयोजित किया जाएगा।

ग्रामीण रिकार्ड बुक लेकर ग्राम शेर गांव पहुचे पुलिस अधीक्षक लगाई “पुलिस चौपाल”

उक्त बाते आज यहां समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कही। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण अंतिम कार्यक्रम मंगलवार 5 जनवरी को जन चौपाल आयोजित हुआ था। इसके बाद लोगों की सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधा एवं बेहतरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी होने पर लोगों की समस्या को हल करने के लिए कलेक्टर जन चौपाल कार्यक्रम अब प्रत्येक मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के बाद दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक चलेगा।

महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर आगे बढ़ रही है – मंत्री भेड़िया

उन्होंने कहा कि जिन विभागों को डीएमएफ मद से निर्माण संबंधी कार्य सौंपे गए है, वे जल्द से जल्द शुरू करें। अगले समय-सीमा की बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जीवन दीप समिति की बैठक भी करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के देयकों के सत्यापन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। ताकि लंबित देयकों को भुगतान इस माह के अंत तक किया जा सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर ओपी. कोसरिया, एसडीएम भागवत जायसवाल सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

धरती पर बेहतर जीवन के लिए अनेक सुझाव UN को भेजे ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया ने

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द