दंतेवाड़ा :-जिला पंचायत CEO आकाश छिकारा ने आस्था विद्या मंदिर Aastha Vidya Mandir के स्मार्ट क्लास में बच्चों के साथ पाठ्यक्रम के बारे में बात किया और शिक्षक बनके विज्ञान व भौतिक शास्त्र के विषय पर पढ़ाया। प्रश्नोत्तरी माध्यम से बच्चों की ज्ञान के बारे में जानकारी ली और बच्चों के उत्तर से बहुत ही संतोष हुए। विज्ञान प्रयोगशाला में प्रदर्शित मॉडल का जायजा लिया।
जिला पंचायत CEO आकाश छिकारा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश मिश्रा ने एजुकेशन सिटी जावांगा में स्थित आस्था विद्या मंदिर Aastha Vidya Mandir इंग्लिश मीडियम स्कूल और सक्षम आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया। CEO आकाश छिकारा एवं एसडीएम अविनाश मिश्रा ने शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ के साथ विज्ञान नवाचार के ग्रीन ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के बारे में चर्चा किया, जो दंतेवाड़ा जिला के लिए एक अच्छा पहल बन सकता है।
स्कुली बच्चों के साथ कलेक्टर व् जिला पंचायत CEO ने खेले टेनिस
भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान भारत के द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक हेतु चयनित प्रोजेक्ट प्रमुख अमुजुरी विश्वनाथ के मार्गदर्शन में बाल वैज्ञानिकों सागर भास्कर, राहुल मरकाम, हितेश साहू, गगन नाग, रुद्र उद्गीरवार, अमित नाग द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट मॉडल का जानकारी ली और सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग करके समाज कल्याण एवं मानव हित में सेवा करे।
मच्छरों के आतंक से बचने के लिए करे ये उपाय नहीं फटकेंगे आसपास मच्छर
संगीत शिक्षक मुकेश कश्यप एवं विद्यार्थी बाल कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी व आस्था थीम संगीत प्रस्तुत किया, जिसे सीईओ आकाश छिकारा ने सुनकर झूम उठे। लाइब्रेरियन नाथूराम अनंत द्वारा सजाई गई ग्रन्थालय का तारीफ किया और पुस्तकों का निरीक्षण किया। अछा काम करके छत्तीसगढ़ तथा दंतेवाड़ा जिला का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
सक्षम के बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालय के ज्ञान पुस्तकालय, ब्रैली लिपि घर, फिजियोथेरेपी कक्ष, श्रवण बाधित कक्ष, मानसिक मंद कक्ष, आर्ट एंड क्राफ्ट का अवलोकन किया। दिव्यांग बाधारहित बच्चों के साथ बात चीत किया और सफलता प्राप्त करने प्रेरणा दी। इस दौरान आस्था विद्या मंदिर के उपप्राचार्य रवींद्रनाथ पाणिग्रही, प्रमोद गुप्ता, शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, सक्षम के अधीक्षक प्रमोद कर्मा, अधीक्षिका रमा कर्मा, उपप्राचार्य आनंद तिवारी, विधार्थी, शिक्षक तथा कर्मचारी मौजुद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/