Home छत्तीसगढ़ 04 स्थाई वारंट के फरार आरोपियो को सरायपाली पुलिस ने पकड़ा सारंगढ़...

04 स्थाई वारंट के फरार आरोपियो को सरायपाली पुलिस ने पकड़ा सारंगढ़ में

अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम Campaign to curb crime and criminal activities

04 स्थाई वारंट के फरार आरोपियो को सरायपाली पुलिस ने पकड़ा सारंगढ़ में

महासमुंद-सरायपाली पुलिस ने 04 स्थाई वारंट के फरार आरोपियो को सारंगढ़ जिला में जाकर पकड़ा है आरोपीगण अप. क्र.81/2015 दा. प्र. क्र.118/2015 धारा-छ. ग.कृषक पशु अधिनियम 2004 की धारा04,06 के फरार स्थाई वारंटी थे ।

बिसरपानी-सुपलगा मार्ग पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल मंत्री अमरजीत के प्रयासों से

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में जिला के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को स्थाई वारंटियों को पकडने के लिए निर्देशित किया है।

विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी से मारपीट करने वाले के खिलाफ Fir दर्ज

04 स्थाई वारंट के फरार आरोपियो को सरायपाली पुलिस ने पकड़ा सारंगढ़ में

“स्वच्छ और सुंदर हर घर से जल ” पर चित्रकारी/स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली कि सारंगढ़ थाना क्षेत्र में 04 स्थाई वारंट के फरार आरोपी अप. क्र.81/2015 दा. प्र. क्र.118/2015 धारा-छ. ग.कृषक पशु अधिनियम 2004 की धारा04,06 के 01 अनिल यादव पिता झाडूराम यादव,02 देवनारायण यादव पिता जगदीश यादव,03 नेमसिंह यादव पिता छत्रपाल यादव,04 होरीलाल यादव पिता भोलाराम यादव सभी पैलपारा सारंगढ जिला सारंगढ में निवास कर रहे थे उनको गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारीआशीष वासनिक आरक्षक कमल जांगड़े,अनंत कुमार गेन्ड्रे,योगेंद्र बंजारे,महिला आर. चन्द्रकला वर्मा का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द