बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Mukhymantri Kanya Vivaah Yojana) अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन आज धर्म नगरी दामाखेड़ा में 12 नवदम्पति का विवाह कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
बाल कलाकार श्रेयन व् श्रव्य क्षीरसागर के कला की तारीफ़ दर्शको ने किया
(Mukhymantri Kanya Vivaah Yojana)योजना अंतर्गत विवाह में शामिल होने वाले प्रति जोड़ों को 25 हजार रूपए शासन की ओर से स्वीकृत किया गया। जिसमें से 19 हजार रूपए का उपहार सामग्री जिसमें गद्दा,तकिया,चादर, बर्तन, घड़ी,बिछिया पायल इत्यादि दिया गया। साथ ही प्रत्येक जोड़े को 1हजार रूपए नगद तथा 5 हजार रुपए सामूहिक विवाह के आयोजन पर खर्च किया जाता है। विवाह में सम्मिलित करने वाले प्रत्येक जोड़े को विवाह का प्रमाण पत्र दिया गया।
16 जोडा विवाह के बंधन में बंधे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत
झलप-बागबाहरा रोड पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग की हुई मौत
कार्यक्रम में दमयंती वर्मा सभापति महिला बाल विकास द्वारा 12 नवदम्पति को साड़ी दिया। कबीर आश्रम के मैनेजर द्वारा उपहार सामग्री दिया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष वीणा ऑडील ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य रमेश घृतलहरे,रेणुका यदु, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल जनपद पंचायत सदस्य निधि कोमल टंडन,गंगोत्री पवन टंडन सदस्य,धर्मेंद्र संतोष साहू, दयामदी वर्मा, धनेश्वरी साहू समेत एसडीएम टी आर महेश्वरी जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/