Home छत्तीसगढ़ एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर सिंह ने

एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर सिंह ने

श्री राम वन गमन पर्यटन परिपथ सहित गिरौदपुरी एवं सोनाखान पहुँचकर कार्यो का लिया जायजा After reaching Giroudpuri and Sonakhan, including Shri Ram Van Gaman tourism circuit, took stock of the works.

एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर सिंह ने

बलौदाबाजार- कलेक्टर डोमन सिंह ने आकस्मिक रूप से बिलाईगढ़ पहुँचकर एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने एसडीएम कार्यालय परिसर का जायजा लेते हुए रिकॉर्ड रुम,आवक जावक पंजी रजिस्टर विभिन्न रिकार्ड अवलोकन किया।

उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन 10 बजे कार्यालय का कामकाज प्रार्थना से ही होना चाहिए एवं समय मे सभी को आना अनिवार्य है। प्रत्येक माह के दूसरे एवं तीसरे शनिवार को नियमित रूप से साफ सफाई होनी चाहिए। इस दौरान वकीलों से भी मुलाकात की। साथ ही इस दौरान जिले के ग्राम गिधौरी से प्रारंभ श्री राम वनगमन (Shri Ram Van Gaman) परिपथ पर्यटन मार्ग का अवलोकन किया,उन्होंने मार्ग में बनने वाले प्रवेश द्वार एवं कुछ गावों में चिन्हांकित माँ कौशल्या वाटिका हेतु जमीन का अवलोकन किया।

कमिश्नर ने अपने कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण,दो कर्मचारी को दी नोटिस

 एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया कलेक्टर सिंह ने

सुहेला में हो रहे बाल विवाह को रुकवाने में जिला प्रशासन की टीम को मिली सफलता

उन्होंने कसडोल विकासखंड अंतर्गत गिरौदपुरी मंदिर परिसर एवं सोनाखान (Giroudpuri and Sonakhan )में शहीद वीर नारायण सिंह के स्मृति स्थल में चल रहे गार्डन निर्माण का अवलोकन किया। उन्होंने काम कर रहे मजदूरों से भी बातचीत किया एवं कार्य की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया।

उन्होंने रास्ते मे ग्राम महाराजी स्थित जोंक नदी में बने नये पुल पर रुककर समय बिताया एवं उनका अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने इस जगह की भी प्रशंसा की। भविष्य में इस स्थल के आसपास पास भी पर्यटन को बढ़ावा देने के संभावनाओं को तलाशा इस दौरान सँयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे भी उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द