स्कूल में सर्पदंश से 10 वर्षीय छात्र की मौत, दिए जांच के आदेश इलाज करने वाला डॉक्टर निलंबित

साभार ANI

Kerala Health Min KK Shailaja ने 10 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में जांच का आदेश दिया है, जिसकी कल कथित तौर पर सुल्तान बाथरी, वायनाड में स्कूल में सर्पदंश के बाद मौत हो गई थी। उन्होंने बाथरी तालुक अस्पताल में उपस्थित और इलाज करने वाले डॉक्टर को निलंबित करने का भी आदेश दिया है

https;-वर्तमान एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों पर एक करोड़ 91 लाख 50 हजार 466 रूपए बकाया बकाया राशि की सख्ती से होगी वसूली

https;-जिले में धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के तहत अब तक 6 हजार 342.6 क्विंटल धान जब्त-

ज्ञात हो कि सुलतान बाथरी में एक स्कूली छात्रा (Schoolgirl) की कक्षा में सांप के काटने से मौत (Death by snake bite) हो गई. उक्त घटना बुधवार को हुई, जब 5वीं कक्षा की 10 वर्षीय छात्रा एस. शेरिन अपनी कक्षा में बैठी (Sitting in class)हुई थी. उसके सहपाठियों (Classmates)ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे के आसपास की है टीचरों द्वारा आधा घंटा के बाद छात्रा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

उसकी हालत देखकर डॉक्टरों ने टीचर से कहा कि छात्रा को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाना पड़ेगा, जहां पहुंचने में समय लगेगा. टीचर ने बताया कि रास्ते में छात्रा को बेचैनी महसूस (Feeling restless)हुई और उसे वायथिरी तालुक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे स्थानीय अन्य अस्पताल में ले जाने को कहा लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

हमसे जुड़े :-

Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659

Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/

 WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU