जिले में धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के तहत अब तक 6 हजार 342.6 क्विंटल धान जब्त-

अब तक 89 प्रकरण दर्ज एवं 5 वाहन भी जब्त
अधिकारियों की संयुक्त टीम लगातार कर रही कार्यवाही

महासमुन्द :कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं निर्देश में जिले में धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन के खिलाफ बड़े पैमाने पर सघन जांच अभियान चलाकर धान जब्त किया जा रहा है और संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत जिले में संयुक्त टीम निरंतर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जांच कर रही है और धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन के प्रकरण तैयार किये जा रहे है। कलेक्टर जैन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीमो को लगातार चौकसी बरतने के लिए कहा है। उन्होनें कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही में अब तक जिले में कुल धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के 89 प्रकरण दर्ज किए गए है वही 15 हजार 857 बोरे धान अर्थात 6 हजार 342.6 क्विंटल धान जब्त किया गया है, साथ ही परिवहन में संलिप्त 5 वाहन भी जब्त किए गए है.

इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि आज 21 नवम्बर 2019 को धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के 23 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसमें दो हजार 604 बोरा धान अर्थात 1041.8 क्विंटल धान बरामद किया गया है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि आज धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के जिन प्रकरणों को दर्ज किया गया उनमें श्री सांई बाबा राईस मिल, जोगनीपाली, सरायपाली 384 कट्टा धान, कैलाश अग्रवाल, भंवरपुर, बसना दुकान के गोदाम से 187 कट्टा धान, अन्नपूर्णा राईस इंण्डस्ट्रीज., जोगनीपाली, सरायपाली से 224 कट्टा धान, अंबिका फूड प्रोडक्ट, जोगनीपाली, सरायपाली से 53 कट्टा धान, मनीषा एग्रोटेक माधोपाली, सरायपाली से 150 कट्टा धान जप्त किया गया.

इसी प्रकार आदित्य राईस मिल, महासमुन्द से 60 कट्टा धान, साहू किराना दुकान शेर, महासमुन्द से 50 कट्टा धान ,सावित्री राईस मिल नवागढ़, सरायपाली से 248 कट्टा धान, अग्रसेन राईस मिल, नवागढ़, सरायपाली से 100 कट्टा धान, बृजलाल साहू ग्राम खेमड़ा बागबाहरा से 393 कट्टा धान, टीकाराम पटेल बाराडोली बसना से 52 कट्टा धान, भुनेश्वर जगत भैंसाखुरी बसना से 62 कट्टा धान, भुनेश्वर साव चंदखुरी बसना से 81 कट्टा धान, पुरूषोत्तम अग्रवाल भंवरपुर बसना से 345 कट्टा धान जप्त किया गया.

हमसे जुड़े :-

Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659

Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/

 WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU