Home छत्तीसगढ़ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया कलेक्टर क्षीरसागर ने

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया कलेक्टर क्षीरसागर ने

कलेक्टर ने अस्पताल को स्वच्छ रखने और मरीजों का संवेदनशीलता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए।Instructions were given to keep the hospital clean and treat the patients with sensitivity.

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया कलेक्टर क्षीरसागर ने

महासमुंद-कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों और परिजनों से उपचार, व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। डेडिकेट कोविड अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट, पोषण पुनर्वास केन्द्र (NRC) में भर्ती बच्चों के पोषण की जानकारी ली। इसके साथ चिकित्सालय परिसर स्थित धन्वंतरी दवाई योजना का निरीक्षण किया और दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली।

कलेक्टर ने अस्पताल को स्वच्छ रखने और मरीजों का संवेदनशीलता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कोविड-19 कोरोना संक्रमित रोगियों की उपचार, व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सभी कारगर कदम उठाने को कहा।

बाल विवाह जिला प्रशासन के सक्रियता से टला,दोनों पक्ष को दी गई समझाइश

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया कलेक्टर क्षीरसागर ने

तृतीय व् चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 8 पदों पर होगी भरती आवेदन 10 फरवरी तक

उन्होंने मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा पहले की अपेक्षा तीसरी लहर में कोरोना के संक्रमण में कमी देखी जा रही है। लेकिन हमें पूरी सावधानी बरतनी है। ऐसे में अस्पताल को सुविधायुक्त रखने की आवश्यकता है। ताकि विशेष परिस्थितियों में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने अस्पताल में तैनात विशेषज्ञों, चिकित्सकों की जानकारी ली।

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपचार कराने आयी दिव्यांग (मस्तिष्क पक्षाघात) करिश्मा बंजारे (26 वर्ष) से बातचीत कर उसकी परेशानी को देखते हुए तुरंत सेरेब्रल पाल्सी व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिसपर उप संचालक सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर के हाथों करिश्मा बंजारे को सी.पी. व्हील चेयर विथ कम्मोड उपलब्ध करायी। इससे उसे अब अपने दैनिक क्रियाकलाप में सुविधा होगी। यह विशेष रूप से सेरेब्रल पाल्सी वाले के लिए ही डिजाइन किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता एवं अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द