महासमुंद। लीनेंस क्लब द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत वार्ड नं. 22 निवासी राजेन्द्र यादव, माता तुलसी यादव को पुत्री एवं वार्ड नं. 21 के राकेश बंजारे, माता पदमनी बंजारे को पुत्री प्राप्ति पर लीनेस क्लब अध्यक्ष ललिता प्रकाश चंद्राकर, सचिव राजश्री ठाकुर तथा उपाध्यक्ष मीना चंद्राकर ने हर्ष व्यक्त करते हुए बेटियों को आगे बढ़ाने और पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए उनके परिवार को सम्मानित किया।
ली. अध्यक्ष ललिता प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि लड़कियों की आज समाज में लड़कों की अपेक्षा संख्या में कम होती जा रही है। इसलिए समाजहित में बेटियों को पढ़ाना एवं उनकी सुरक्षा करना बहुत ही जरूरी है।
ली. सचिव राजश्री ठाकुर ने कहा कि बेटियां किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है इसलिए समाज को जागरूक होकर अपने बेटे के साथ-साथ बेटियों को भी आगे बढ़ाने हेतु उनका लालन-पालन में कोई अंतर नहीं करना चाहिए। ली. उपाध्यक्ष मीना चंद्राकर ने परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी लक्ष्मी सरस्वती एवं दुर्गा के रूप में हमारे देश में पूजी जाती है तो इनका सम्मान करना आवश्यक है।
खाद्य पदार्थों में मिलावट गंभीर अपराध है दोषियों के खिलाफ अर्थ-दण्ड अधिरोपित हो
प्रतिमा सिंह बनी श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष
वार्ड नंबर 22 के पार्षद हेमलता संतोष यादव ने अपने ने कहा कि समाजहित को ध्यान में रखते हुए हमें बेटे एवं बेटियों दोनों को समान शिक्षा एवं समान अवसर प्रदान करना चाहिए। ताकि वह आगे बढ़े एवं अपने परिवार एवं देश के विकास में अपना योगदान दे। इस अवसर पर हिरोदी भाई पटेल, कमलेश कश्यप, खेदिया बाई वर्मा, कृष्णाबाई मारकंडे, लक्ष्मी बाई सेन, उषा बाई यादव, दानी पटेल, संतोष यादव, राजेंद्र यादव, परस सेन, संतु महंती, भेलू राम बघेल, मोहित बघेल, गीता बंजारे आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/