03 लाख 25 हजार रूपये के गांजा के साथ 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद-थाना सिंघोडा पुलिस कार्यवाही में  65 किलो गांजा जिसका बाजार मूल्य कीमत करीब  03 लाख 25 हजार रूपये का गांजा के साथ 2 तस्कर से पकडाया  है

पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद  जितेन्द्र शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली  राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर आज गुरूवार 21 नवम्बर  को थाना सिंघोड़ा पुलिस के द्वारा एनएच 53 पर रियाज ढाबा के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे

इस दौरान बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सिल्वर कलर की मारुति सुजुकी SX4 कार क्रमांक CG 04CZ 4200 को रोकने पर चालक-. श्याम साहा पिता सीताराम साहा (24) निवासी  अट्टा थाना सेक्टर 27 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 तथा  सूरज कुमार पाल पिता तुमन पाल (18) निवासी धुमरायपुरा थाना औधोगिक क्षेत्र (Industrial sector) बक्सा जिला बक्सा बिहार के द्वारा मारुति सुजुकी SX4 कार के डिक्की के नीचे लोहे का बना चेम्बरनुमा बॉक्स (Chamber box)में अलग अलग 13 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ (Illegal drugs)गांजा कुल 65 किलो ग्राम कीमती लगभग 03 लाख 25 हजार रूपये का छुपाकर अवैध रूप से भवानीपटना उडीसा से बनारस उ0प्र0 ले जाते पाया गया.

https;-भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ चार हथियार तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से संयुक्त रूप से 02 नग मोबाईल कीमत 6000 रूपये ,नगदी रकम 3000 रूपये, एक पुरानी इस्तेमाली मारुति सुजुकी SX4 कार कीमती 03 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों(The accused) के द्वारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 129/19 धारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

https;-मनु भाकर ने ISSF विश्व कप फाइनल में स्वर्ण पदक जीता

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एस0 डी0 बघेल , प्रधान आर0 अश्वनी मारकंडे आर0 सरोज बारीक, सुशांत बेहरा, प्रशांत सागर, चितरंजन प्रधान, शोभा वर्मा, रमाकांत त्रिपाठी , श्रीकांत भोई, सुधीर प्रधान, अजय ब्रम्हे, आनंद बाघ का योगदान रहा.

हमसे जुड़े :-

Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659

Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/

 WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU