महासमुंद- जिला के नए कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर IAS ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने जिला अधिकारियों की मौजूदगी में कामकाज संभाला। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, एसडीएम महासमुन्द भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर एस.केे. टंडन, डॉ. नेहा कपूर, नेहा भेड़िया, सहित जनसम्पर्क अधिकारी शशिरत्न पाराशर एवं हेमनाथ सिदार, कोषालय अधिकारी डीपी. वर्मा उपस्थित थे।
समाज के भले में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान
नए कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्ट्रेट के महानदी सभाकक्ष में स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से मुलाकात की उन्होंने कहा कि समाज के भले के लिए मीडिया अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। मीडिया की भूमिका यथार्थ सूचना प्रदायक एजेंसी के रूप में होनी चाहिए। मीडिया द्वारा ही समाज को पूरे विश्व एवं प्रदेश व जिले में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिलती है। इसलिए मीडिया का प्रयास होना चाहिए कि ये जानकारियां यथार्थ परख हो। मीडिया का प्रस्तुतीकरण ऐसा होना चाहिए जो समाज का मार्गदर्शन कर सकेें।
ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले
आईआईटी बॉम्बे के पीजी छात्र ने हास्टल के 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
कलेक्टर ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आशा व्यक्त की। वे हमेशा की तरह जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी अपने मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। ताकि जरूरतमंद और पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ मिले। उन्होंने पत्रकारों से जिले के विकास को और बेहतर गति मिले इस संबंध में भी चर्चा की। इस दौरान विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार गण उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/