Home छत्तीसगढ़ सुपोषण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

सुपोषण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

माताओं एवं बहनों के लिए अनेकों स्वास्थ्य वर्धक योजनाओ को संचालित किया जा रहा है Nutritional Health Test Camp

सुपोषण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन वार्ड 05 में

महासमुंद-स्थानीय वार्ड क्रमांक 05 के आंगन बाड़ी केंद्र में 28 दिसम्बर को “मुख्यमंत्री सुपोषण योजना”के अंतर्गत सुपोषण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर उपस्थित पार्षद मीना वर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्र के हितग्राही माता बहनों को सरकार की योजना के तहत दिए जा रहे हितकारी कार्यक्रमो का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण से लेकर प्रदेश की सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से माताओं एवं बहनों के लिए अनेकों स्वास्थ्य वर्धक योजनाओ को संचालित किया जा रहा है । हम सबको जागरूक रहकर इन योजनाओ का लाभ उठाना है ।आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया ।

सुपोषण अभियान के लिए राइस मिलर्स एसोसिएशन ने CMको चेक भेंट किया-

सुपोषण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन वार्ड 05 में

स्मृति शेष,सेवा शर्त के अलावा महेश राजा की अन्य लघुकथा

शिविर के दौरान प्रमुख रूप से क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा साहू,रुपा भारती,उषा पटेल,तीज बाई साहू,स्वास्थ विभाग से नर्स शिला प्रधान,सुषमा शर्मा,पुष्पा तांडे,सहित हितग्राही कृतिका यादव,भुनेश्वरी,चित्ररेखा राजपूत,रेखा विश्वकर्मा,राखी बरिहा,नीलम साहू,दीप्ती सांवरा,रुचिका,ऐश्वर्या,डिंपल,नावेद खान,इंदु साहू,ओम मानिकपुरी,ममता,अंजना,हेमलता,शतरूपा,हेमलता,गौरी,भूमि,संतोषी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द