बलौदाबाजार-प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कड़ाके की ठण्ड में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज जिला मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया। उन्होंने बुजुर्गजनों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए ठण्ड से बचाव के लिए उनके उपयोग के लिए गरम कपड़े जैसे कम्बल, मोजा, कनटोप वितरित किये। कलेक्टर के निर्देश पर वृद्धाश्रम में अलाव की व्यवस्था भी की गई है।
कलेक्टर जैन ने आज शाम करीब आधे घण्टे वृद्धाश्रम में बिताये। उन्होंने बुजुर्गजनों से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम पूछा। गौरतलब है कि वृद्धाश्रम में फिलहाल 13 बुजुर्ग निवास कर रहे हैं। उनका खान-पान एवं सेहत की अच्छी देखभाल वृद्धाश्रम प्रबंधन द्वारा की जा रही है। कड़ाके की ठण्ड से बचाव के लिए गरम पानी की सुविधा भी उपलब्ध है। आश्रम में रहने वाली सबसे बुजुर्ग महिला 105 वर्ष की है। वृद्धाश्रम का संचालन समाजसेवी संस्था तुलसी लोक विकास संस्थान द्वारा किया जा रहा है। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने भी इस मौके पर बुजुर्गजनों को गरम कपड़े वितरित किये।
कलेक्टर ने बताया कि कड़कड़ाती ठण्ड से बचाव के लिए सभी मुख्यनगर पालिका अधिकारियों को अलाव सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग दस्ते को भी कुछ गरम कपड़े उपलब्ध कराये गये हैं ताकि गश्त के दौरान कोई ठण्ड से ठिठुरते पाये गये तो वितरित किया जा सके।
शीत-घात Cold Stroke सेे बचाव के लिए क्या करे और क्या न करे
कलेक्टर ने समाजसेवी संस्थाओं को ठण्ड से बचाव कार्य में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास में जो भी जरूरतमंद लोग हैं, उन्हें कपड़े एवं अन्य सामग्री दान स्वरूप उपलब्ध करायें। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की उप संचालक आशा शुक्ला, पेंशनर्स एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष एसएम.पाध्ये, समाजसेवी संस्था तुलसी लोक विकास संस्थान की सचिव संध्या द्विवेदी भी उपस्थित थीं।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/