Home छत्तीसगढ़ संसदीय सचिव ने कहा सिंघोरी के घरों में जल्द ही नल के...

संसदीय सचिव ने कहा सिंघोरी के घरों में जल्द ही नल के माध्यम से मिलेगा साफ पानी

46 लाख की लागत से पानी टंकी के निर्माण के साथ होगा पाइपलाइन का विस्तार

संसदीय सचिव ने कहा सिंघोरी के घरों में जल्द ही नल के माध्यम से मिलेगा साफ पानी

महासमुन्द। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत सिंघोरी में आज रविवार को 46 लाख की लागत से पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तार का भूमिपूजन किया। जल्द ही घरों में नल के माध्यम से साफ पानी मिलने लगेगा।

रविवार को ग्राम पंचायत सिंघोरी में पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। अतिथि के रूप में जनपद सदस्य प्रतिनिधि तोषराम सोनवानी, किशन देवांगन, गजेंद्र साहू, अनिल चंद्राकर, माणिक साहू, सरपंच देवंतीन बाई यादव, परसराम यादव मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव का सर्वांगीण विकास चाहते हैं। यही वजह है कि कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों के बावजूद विकास निरन्तर जारी रहा।

नवीन धान खरीदी केंद्र खुलने पर संसदीय सचिव का किसानों ने किया अभिनंदन

संसदीय सचिव ने कहा सिंघोरी के घरों में जल्द ही नल के माध्यम से मिलेगा साफ पानी

कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने चक्रवात जवाद से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

उन्होंने कहा कि इस गांव में लंबे समय से पेयजल को लेकर मांग की जाती रही है। आज यह मांग पूरा होने जा रही है। यहाँ 46 लाख की लागत से पानी टंकी निर्माण के साथ ही पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहाँ पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी और हर घर मे साफ पानी पहुंचेगा।

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल की दूरदर्शी सोच की वजह से शहर सहित गांवों का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच बिसराम चौहान ने तथा आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि परस राम यादव ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज कुमार सुमन, विश्वनाथ खंडेकर, मोतीराम साहू, पार्वती पटेल, लता यादव, सूरजाबाई यादव, कोमल ध्रुव, ईश्वर साहू, बिसराम चौहान, रेवती बाई, होरीलाल यादव, प्रभुराम यादव, जगमोहन पटेल, हृदय साहू, साहेबदास मानिकपुरी, मनीराम पटेल, दुलार यादव, हीरा साहू, भूषण पटेल, शाखा राम यादव, डिगेश्वर साहू आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/