Home खास खबर धान विक्रय पंजीयन तिथि 20 नवम्बर हुई ,संसदीय सचिव ने किया था...

धान विक्रय पंजीयन तिथि 20 नवम्बर हुई ,संसदीय सचिव ने किया था CM का ध्यानाकर्षित

किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए धान विक्रय के लिए पंजीयन तिथि में वृद्धि किया जाना उचित होगा

खैरा-परसकोल मार्ग में बनेगा उच्चस्तरीय पुल,पांच करोड़ पचास लाख ₹ स्वीकृत
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद। किसानों के धान विक्रय के लिए पंजीयन की तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है।  गौरतलब है कि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत से धान विक्रय के लिए किसानों के पंजीयन की तिथि बढ़ाए जाने की ओर ध्यानाकर्षित कराया था।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने इस बावत मुख्यमंत्री बघेल व मंत्री  भगत को पत्र लिखने के साथ ही चर्चा के दौरान बताया था कि खरीफ वर्ष 2021-22 में धान विक्रय के लिए किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 10 नंवबर निर्धारित थी।

इस बीच महासमुंद के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों के कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने तथा किसान पंजीयन पोर्टल में तकनीकी खराबी रहने के कारण बहुत से किसान धान विक्रय के लिए पंजीयन करा पाने से वंचित हो गए हैं।

किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए धान विक्रय के लिए पंजीयन तिथि में वृद्धि किया जाना उचित होगा। इस पर आज गुरुवार को राज्य सरकार ने किसान हित में फैसला लेते हुए किसानों के धान विक्रय के पंजीयन तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ा दी है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/