महासमुंद-पुलिस स्मृति दिवस पर देश के लिए शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि एवं शोक-सभा का आयोजन पुलिस लाइन परसदा में आयोजित किया गया । इस आयोजन में देश में कर्तव्यरत रहते हुवे वीरगति को प्राप्त हुवे विभिन्न सुरक्षा इकाईयों के कुल 377 शहीद जवानों के नाम का वाचन पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर के दिन पूरे भारत देश मे, गत एक वर्ष के दौरान देश की आंतरिक एवम बाह्य सुरक्षा में कर्तव्यस्थ रहते हुवे वीरगति को प्राप्त हुए देश व प्रदेश के शहीद जवानों की याद में प्रति वर्ष पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है।
राज्यपाल ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इसी तारतम्य में जिला के पुलिस लाइन परसदा में स्थित शहीद स्मारक स्थल में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। गत एक वर्ष के दौरान पूरे देश में कर्तव्यरत रहते हुवे वीरगति को प्राप्त हुवे विभिन्न सुरक्षा इकाईयों के कुल 377 शहीद जवानों के नाम का वाचन पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा किया गया।
नाम वाचन पश्चात विशेष रूप से आमंत्रित जिले के शहीद पुलिस परिजनों, आमंत्रित जन प्रतिनिधि, जिलाधिकारी एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों के द्वारा शहीद स्मारक स्थल शोक सभा में श्रद्धांजलि दी गयी पश्चात शहीद स्मारक में पुष्प गुच्छ अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान कर्तव्यरत रहते हुवे वीरगति को प्राप्त हुवे जवान के परिवारजनों का कुशलक्षेम पूछकर उनका सम्मान किया गया।
छत्तीसगढ़ पुलिस, शहीद पुलिस जवानों के परिजनों के सदैव साथ है : डी.जी.पी.
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश महासमुन्द बी.पी.पांडेय , वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, एसडीओपी महासमुन्द कल्पना वर्मा, डीएसपी यातायात राजेश देवांगन, डीएसपी अनूप वाजपेयी, रक्षित निरीक्षक नीतीश आर नायर, थाना प्रभारी महासमुन्द शेरसिंह बन्दे एवं पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/