आरंग:-इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कांकेर व कृषि महाविद्यालय दंतेवाड़ा के चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा RAWE/READY प्रोग्राम के माध्यम से आरंग के पास ग्राम पंचायत तामासिवनी में कृषको को जैविक तथा आधुनिक खेती के बारे में बताया ।
छात्रों ने कृषि से संबंधित ऐप जैसे क्रांप डॉक्टर ,मेघदूत आदि की जानकारी किसानों दी गई तथा रसायन मुक्त खेती जिसमे प्रकाश, प्रपंच, जीवामृत, निमास्त्र, जैविक कीटनाशकों के प्रयोग को बढ़ावा देने व इसके बारे में जानकारी दी गई इस दौरान तामासिवनी के किसान किसान कोमल साहू, रोशन साहू, उपस्थित थे वही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एव अनुसंधान केंद्र कांकेर व कृषि महाविद्यालय दंतेवाड़ा के चतुर्थ वर्ष के छात्र विजय कुमार तारक, संदीप कुमार तारक, इंद्रजीत साहू द्वारा किसानों को जैविक खेती के बारे मे जानकारी प्रदान की गई।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/