महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर आज गुरूवार को जन सेवा केंद्र (विधायक कार्यालय एवं सीएससी सेंटर) में हितग्राहियों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं ई श्रम कार्ड का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने योजना के प्रति जागरूकता लाने के साथ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ने पर भी जोर दिया।
गुरूवार को आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव कार्यालय व सीएससी सेंटर में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड व ई श्रम कार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने हितग्राहियों को निशुल्क कार्ड का वितरण किया।
संसदीय सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाएं और निरोग व स्वस्थ रहें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, थनवार यादव सहित सीएमओ डॉ एनके मंडपे, आयुष्मान अधिकारी ओम धुरंधर, सीएससी जिला प्रबंधक श्यामल शर्मा, हितेश चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/