महासमुंद- खेल दिवस के अवसर पर जिला हॉकी संघ एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह स्थानीय मिनी स्टेडियम पर आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर रहे। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, योगेश्वर राजू सिन्हा, डॉक्टर युगल चंद्राकर, क्रीड़ा अधिकारी मनोज घृतलहरे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजेश शर्मा, दिग्विजय, राजेश दीवान, दूला मनी रौतिया, भारतीय सोनी, दिनेश रूपरेला, दुर्गेश कन्नौज, आशीष साहू एवं जिला हॉकी संघ के समस्त उत्कृष्ट खिलाड़ी उपस्थित थे।
‘खेल रत्न पुरस्कार’ का नाम अब होगा ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’-PM मोदी
मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी में बालक मिनी वर्ग में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिटियाझर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुमारपारा स्कूल, शिशु संस्कार केंद्र एवं शासकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला की टीम हिस्सा लिया। जिसमें विजेता कुमारपारा स्कूल एवं उपविजेता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिटियाझर मैच का स्कोर 3-1 इस मैच के उत्कृष्ट खिलाड़ी भूपेंद्र साहू एवं मैन ऑफ द मैच मनोज रहे। बालिका वर्ग में शासकीय आशी बाईं गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देव संस्कृति विद्यालय एवं जिला हॉकी संघ की टीम हिस्सा लिया।
लोक कलाकारों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन
जिसमें विजेता जिला हॉकी संघ की टीम एवं उपविजेता आशी बाईं गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैच का स्कोर 2-1 रहा। मैच में उत्कृष्ट खिलाड़ी तरन्नुम बानो एवं मैन ऑफ द मैच हर्षिता कन्नौजे को दिया गया। इसी तरह बालक सीनियर वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेंमचा, शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं जिला हॉकी संघ की टीम ने हिस्सा लिया।
महासमुन्द जिला को सूखाग्रस्त घोषित करे बघेल सरकार-आप जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र
इसमें विजेता महासमुंद जिला हॉकी संघ की टीम एवं उपविजेता शासकीय
आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहा। इस मैच में 3-1 का
स्कोर रहा। मैच में उत्कृष्ट खिलाड़ी चंद्रशेखर यादव एवं मैन ऑफ द मैच
राहुल को चुना गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए
जिला हॉकी संघ ने सभी अतिथि एवं गुरुजनों का आभार व्यक्त किया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/