Home छत्तीसगढ़ लोक कलाकारों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन

लोक कलाकारों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन

सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, शासन का ध्यान आकर्षित कराने दिया आश्वासन

लोक कलाकारों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन

महासमुंद-छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी सात-सूत्रीय-मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यान आकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष रजीत चक्रधारी, जिलाध्यक्ष हेमसिंग नाग, उप्पन साहू, खिलावन यादव, मोहनलाल साहू, पप्पू साहू आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

लोक कलाकारों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से की मुलाकात,सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में लेख है कि पिछले दो सालों से कोरोना काल में मंच नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से उबारने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन राशि देेने, नाचा गम्मत से जुड़े सभी कलाकारों को वेशभूषा, वाद्ययंत्र मरम्मत कराने के लिए प्रति वर्ष प्रोत्साहन राशि देने, नाचा गम्मत पार्टी को छग के सभी सांस्कृतिक विभाग से मिलने वाले शासकीय मंच व सांस्कृतिक महोत्सव में स्थान दिलाए जाने की मांग की है ।

Fit India Mobile App का शुभारंभ किया खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने

इसके अलावा शासन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नाचा गम्मत पार्टी को अवसर देने,

नाचा गम्मत कलाकारों को लोक कलाकार मदराजी सम्मान दिलाने,

साठ वर्ष के बाद व विकलांग कलाकारों को विशेष पेंशन आर्थिक प्रोत्साहन

राशि देने आदि मांगे शामिल हैं। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने

उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/