Home खास खबर छत्तीसगढ़ के पर्यटक गाइड बने ग्राम बीके बाहरा के द्रोण पटेल

छत्तीसगढ़ के पर्यटक गाइड बने ग्राम बीके बाहरा के द्रोण पटेल

छत्तीसगढ़ के पर्यटक गाइड बने ग्राम बीके बाहरा के द्रोण पटेल

महासमुंद-पर्यटन में रूचि रखने वाले गौरव ग्राम बीके बाहरा (खल्लारी) के द्रोण पटेल को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा गाइड लाइसेंसप्रदान किया गया है ट्रेनिंग के बाद से ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जन पर्यटन योजना में बतौर पर्यटक गाइड कार्य कर रहे थे से अब तक सैकड़ो पर्यटकों को छत्तीसगढ़ भ्रमण करा चुके हैं। रायपुर में इंडियन हेरीटेज वाक, सहपीडिया हेरिटेज वाक, के हेरिटेज वाक लीडर की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं।

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खुलेगा 15 जून से

द्रोण पटेल कॉलेज के दिनों से गाइडिंग करने लगे थे। उनकी यही इच्छा शक्ति छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल रायपुर तक खिंच लाई। छत्तीसगढ़ शासन के एक योजना के तहत इंटरव्यू के माध्यम से सफलता पूर्वक चयन होकर ग्वालियर जाने का रास्ता तय किया। 2017 में भारतीय पर्यटन एवं यात्रा संस्थान (IITTM) ग्वालियर से पर्यटन की ट्रेनिंग लेकर राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में काम करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं। पर्यटन मंडल रायपुर के द्वारा उन्हें हाल ही में लाइसेंस जारी किया गया है।  एवं कोलकाता के LetUsGo के एक्सप्लोर थे।

सहारा इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लगाई गुहार SP से

छत्तीसगढ़ के पर्यटक गाइड बने ग्राम बीके बाहरा के द्रोण पटेल

बिजली बिल में वृद्धि भूपेश सरकार की जनता के साथ धोखाधड़ी- आप जिलाध्यक्ष भूपेंद्र

IITM ग्वालियर से ट्रेवल फ़ोटोग्राफी, इंडियन आर्किटेक्चर, जैसे शॉर्टरम कोर्स भी किये हुए हैं। वर्तमान समय में ,पर्यटन मंत्रालय द्वारा संचालित incredible india tourist facilitator परीक्षा में

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में उत्तीर्ण एवं ट्रेनिंग पूरा किये हैं जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से दो

प्रतिभागियों में से एक हैं। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा गाइड लाइसेंस प्रदान किये

जाने पर उन्होंने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का आभार जताया है। द्रोण पटेल के

पिता मनहरण पटेल प्रधान पाठक व् माता  सतवंतीन पटेल ग्रहणी हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/