रायपुर-वन विभाग द्वारा जगदलपुर, माचकोट परिक्षेत्र की संयुक्त टीम के द्वारा बस्तर वनमंडल जगदलपुर के ग्राम छोटेमुरमा के चेपड़ापारा में चार घरों में दबिश देकर लगभग 12 लाख रूपए मूल्य की 172 नग सागौन, साल तथा बीजा आदि प्रजाति के चीरान की जब्ती की कार्रवाई की गई जब्त किए गए इमारती लकड़ी का बाजार मूल्य 12 लाख रूपए आंकी गई है ।
वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में 6 अगस्त को जगदलपुर, माचकोट परिक्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा बस्तर वनमंडल जगदलपुर के ग्राम छोटेमुरमा के चेपड़ापारा में चार घरों में दबिश देकर लगभग 12 लाख रूपए मूल्य की 172 नग सागौन, साल तथा बीजा आदि प्रजाति के चीरान की जब्ती की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक मो. शाहिद, स्टायलो मण्डावी बस्तर वनमण्डल जगदलपुर और उपवनमण्डलाधिकारी जगदलपुर सुषमा जे. नेताम के मार्गदर्शन के निर्देशन में गठित विभागीय टीम द्वारा की गई।
अवैध रूप से भण्डारित 42 नग सागौन चिरान जब्त,वन विभाग की कार्यवाही
सिर्फ पौधा लगा देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, ईमानदारी से देखभाल भी जरूरी-विनोद
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छोटेमुरमा निवासी कृष्ण कुमार के घर से 47 नग, बलराम के घर से 35 नग, लक्षिम के घर से 84 नग और फूलसिंह के घर से 6 नग चीरान की जब्ती की गई। विभाग द्वारा लगातार जब्ती कार्यवाही की जा रही है। वन मंत्री मो.अकबर ने तस्करी वाले क्षेत्रों में गहन गश्ती के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त करेंगे जारी
उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र जगदलपुर के वनपाल अभिषेक श्रीवास्तव, अजय देवांगन, ममता कश्यप,
निर्मल देवांगन, वनरक्षक कमल ठाकुर वनरक्षक, रामसिंग बघेल, धीरज सिंह ठाकुर,
शंभूनाथ मौर्य एवं माचकोट परिक्षेत्र से वनपाल खेमबती कश्यप,
वनरक्षक कुंजलाल यादव, भरत धु्रव, सुनिल बघेल,
देवेश मौर्य एवं समिति के सदस्य शामिल थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/