Home छत्तीसगढ़ जल्द ही पटरी पर फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन, संसदीय सचिव ने...

जल्द ही पटरी पर फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन, संसदीय सचिव ने अफसरों से की चर्चा

आठ लाख की लागत से पटरी पर बिछाया जाएगा लोहे का स्लीपर

जल्द ही पटरी पर फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन, संसदीय सचिव ने अफसरों से की चर्चा

महासमुंद-आने वाले दिनों में शहर से लगे संजय कानन में पटरी पर फिर से टॉय ट्रेन दौड़ने लगेगी। यहां पटरी पर लोहे का स्लीपर लगाया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी हो चुका है। शनिवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने संजय कानन का निरीक्षण कर यहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने अफसरों से चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त करेंगे जारी

संसदीय सचिव चंद्राकर ने संजय कानन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टॉय ट्रेन की पटरियों का जायजा लेते हुए गार्डन का निरीक्षण किया। इसके बाद संजय कानन में सुविधाएं मुहैया कराने सीएमओ एके हलदार से आवश्यक जानकारी ली। जिस पर सीएमओ ने बताया कि जल्द ही पटरी पर टॉय ट्रेन चलेगी। इसके लिए कवायद चल रही है। पटरी में लकड़ी का स्लीपर दीमक लगने से खराब हो गया था।

बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक से दूरभाष पर की चर्चा CM बघेल ने

जल्द ही पटरी पर फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन, संसदीय सचिव ने अफसरों से की चर्चा

डीएमएफ फंड से आठ लाख रूपए की लागत से लोहे का स्लीपर लगाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है। जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा। वहीं डीजल पंप व बेयरिंग भी बदलकर नया लगाया गया है। जल्द ही पटरी पर टॉय ट्रेन को शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

अज्ञात हमलावरों ने अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर की हत्या

संसदीय सचिव ने कहा कि शहर से नजदीक होने के कारण संजय कानन में लोगों की भीड़ जुटती है।

इस लिहाज से यहां बेहतर सुविधा मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, खिलावन बघेल,

सोमेश दवे, चुड़ामणी चंद्राकर आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/