महासमुंद- भारत स्काउट-गाइड के राष्ट्रीय निदेशक राजकुमार कौशिक का महासमुंद जिले के प्रवास के दौरान राज्य आयुक्त विनोद चंद्राकर की अगुवाई में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान राज्य मुख्य आयुक्त ने राष्ट्रीय निदेशक कौशिक को छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारत स्काउट-गाइड की गतिविधियों की जानकारी भी दी। भारत स्काउट-गाइड के राष्ट्रीय निदेशक राजकुमार कौशिक छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं। आज शनिवार को वे महासमुंद प्रवास पर रहे।
युवा IPS दिव्यांग पटेल ने संभाली जिले की कमान,फरियादी को मिलेगा विशेष महत्व
राष्ट्रीय निदेशक कौशिक ने भारत स्काउट-गाइड छत्तीसगढ़ ईकाई के कार्यों की सराहना भी की। यहां से वे सिरपुर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिपं अध्यक्ष उषा पटेल, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिलाध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, राशि महिलांग, येतराम साहू, कमल लुनिया, संजय शर्मा, जय पवार उपस्थित थे ।
महेंद्र चन्द्राकर के उपाध्यक्ष बनने पर द्वरिकाधीश समेत कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई
इसके अलावा लता वैष्णव, कौशलेंद्र वैष्णव, तुलेंद्र सागर, नीलू चंद्राकर, सविता चंद्राकर, भूमिका चंद्राकर,
हिरेंद्र साहू, ओमप्रकाश यादव, आवेज खान, विजय बांदे, कपिल साहू, गौतम सिन्हा,
हर्ष शर्मा, केके साहू, नजरूद्धीन भाठी, धर्मेंद्र धीवर, आवेज खान,
सलीम भाठी, थानू साहू, रवि ठाकुर, टोमन सिंह कागजी, मानिक साहू आदि मौजूद रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/