Home छत्तीसगढ़ अब तक छत्तीसगढ़ में 352.3 मि.मी. औसत वर्षा की गई दर्ज

अब तक छत्तीसगढ़ में 352.3 मि.मी. औसत वर्षा की गई दर्ज

सुकमा जिलें में सर्वाधिक 658.3 मिमी और मुगेंली जिले में सबसे कम 253.9 मिमी औसत वर्षा

बरसात के दिनों में नदी-नाले व पुराने पुल-पुलिया पार करते समय बरतें एहतियात
file foto

रायपुर-राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 352.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 12 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिलें में सर्वाधिक 658.3 मिमी और मुगेंली जिले में सबसे कम 253.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण और  विध्युतिकरण कार्य का किया निरीक्षण

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 279.9 मिमी, सूरजपुर में 383.9 मिमी, बलरामपुर में 316.4 मिमी, जशपुर में 369 मिमी, कोरिया में 305.7 मिमी, रायपुर में 331.7 मिमी, बलौदाबाजार में 443 मिमी, गरियाबंद में 377.2 मिमी, महासमुंद में 316.6 मिमी, धमतरी में 338.4 मिमी, बिलासपुर में 353.7 मिमी, रायगढ़ में 297.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात

वही जांजगीर चांपा में 366.2 मिमी, कोरबा में 534.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 352 मिमी, दुर्ग में 377.9 मिमी, कबीरधाम में 296.8 मिमी, राजनांदगांव में 262 मिमी,

बालोद में 297.7 मिमी, बेमेतरा में 466.8 मिमी, बस्तर 280.1 मिमी,

कोण्डागांव में 315.4 मिमी, कांकेर में 292.9 मिमी, नारायणपुर में 367.3 मिमी,

दंतेवाड़ा में 262 और बीजापुर में 368.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/