भुवनेश्वर:ओडिशा के परिवहन मंत्री (Transport Minister)पद्मनाभ बहेरा ने विधानसभा (Assembly)में जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद से अब तक यातायात नियम(Traffic rules)तोड़ने वाले लोगों का चालान बनाकर 1 करोड़ रुपए इकट्ठा किए है.
https;-भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन
बिना इंश्योरोंस गाड़ी चला रहे 2111 लोगों का चालान काटा गया. जिससे 13,79,700 जमा हुए साथ ही बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र (Pollution certificate) के गाड़ी चलाने वालों का 38,16,110 रुपए का चालान काटा गया. नए यातायात नियम(Traffic rules)होने के बाद से अब तक 1177 लोग बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र (Pollution certificate) के गाड़ी चलाते पकड़े गए हैं.
https;-गैस रिसाव से 80 कर्मचारी प्रभावित,दिए जांच के आदेश
उन्होंने बताया कि इस दरमियान 490 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए जिनका चालान काटा गया. जिससे सरकार को 7,38,100 रुपए प्राप्त हुए.. ये आंकड़े सितंबर 2019 से नवंबर 2019 तक के हैं. आंकड़ों के अनुसार बिना ड्राविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने वाले 5,317 लोगों का चालान काटा गया इससे 46 लाख आठ सौ पचास रुपए मिले .
https;-IIT की छात्रा की आत्महत्या मामले पर एक टीम बनाई जाएगी-पुलिस कमिश्नर