बिजय कुमार शर्मा, पुलिस महानिदेशक (DGP), ओडिशा के अनुसार घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। तीन कारखाने अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है, जांच में सहायता के लिए एक विशेष फोरेंसिक टीम भुवनेश्वर से भेजी जा रही है.कल बालासोर में एक झींगा प्रसंस्करण इकाई में गैस रिसाव के कारण कई श्रमिकों को कथित रूप से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
https;-किसानो के करोड़ो रुपए वसूली के लिए महामाया एग्रो टेक के प्रोपाइटर के खिलाफ प्रकरण होगा दर्ज
ज्ञात हो कि बालेश्वर जिले के खांटापाड़ा इलाके में बुधवार की शाम पानापाना में स्थित झींगा प्रसंस्करण संयंत्र Shrimp Processing Plant से विषाक्त गैस रिसने के बाद 80 लोग बीमार पड़ गए. उनमें ज्यादातर महिला कर्मचारी हैं.बताया जाता है कि उक्त घटना रात करीब 8 बजे हुई.इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए गैस के रिसाव को बंद किया गया.इसके प्रभाव में आये ज्यादातर लोग संयंत्र के कर्मचारी Staff थे और उन्हें सांस लेने में समस्या की शिकायत थी जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
https;-पूर्व कृषि मंत्री को थप्पड़ मारने वाला फरार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में