Home खास खबर 24 वर्ष की उम्र में विभा सतपथी का सहायक प्रध्यापक परीक्षा रसायन...

24 वर्ष की उम्र में विभा सतपथी का सहायक प्रध्यापक परीक्षा रसायन शास्त्र में हुआ चयन

विभा चयनित अभ्यर्थियों में सबसे कम उम्र की है उन्होंने 24 वर्ष की उम्र में यह सफलता अर्जित की है

रायपुर :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्रध्यापक(Assitant professor)भर्ती परीक्षा रसायन शास्त्र विषय में रायपुर की विभा सतपथी ने सातवां स्थान लाकर अपने परिवार,स्कूल, कॉलेज, को गौरवान्वित किया है. विभा चयनित अभ्यर्थियों में सबसे कम उम्र की है उन्होंने 24 वर्ष की उम्र में यह सफलता अर्जित की है.

वैज्ञानिक चयन परीक्षा में सृष्टि को प्रथम स्थान मिलने पर गृह मंत्री साहू ने दी बधाई

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शासकीय जगन्नाथ राव दानी शाला रायपुर तथा स्नातक शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला कॉलेज से प्राप्त किया है अपने स्नाकोत्तर एमएससी में इन्होंने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था .विभा अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने माता-पिता, गुरुजनों अपने परिवार के लोगों तथा कठिन परिश्रम को देती है.

चिटफंड कम्पनियों से निवेशकों की राशि वापस दिलाने के लिए कार्रवाई के दिए निर्देश

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/