(Facebook) ने अपनी कंपनियों फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेंजर व (Instagram) पर भुगतान करने के लिए नए PAYMENT सिस्टम ‘facebook पे’ लॉन्च किया है. मैसेंजर पर लोगों से लोगों को भुगतान(person to person पेमेंट)और फेसबुक मार्केट प्लेस पर pages और व्यापारों पर खरीदारी करने के लिए शुरू जा रहा है.
फेसबुक में marketplus और कॉमर्स विंग के वाइस प्रेसीडेंट ने में कहा है कि समय के साथ हमारी योजना ‘फेसबुक पे’ को और लोगों के बीच समय के साथ इंस्टाग्राम व् watsApp पर भी शुरू करने की है
कंपनी ने कहा कि फेसबुक पे मौजूदा finance ढांचों और partnership पर बना है और यह कंपनी की Digital करंसी libra नेटवर्क पर चलने वाले कैलिब्रा वालेट से अलग है.compnay के according, आप फेसबुक या मैसेंजर पर कुछ option selection के बाद ही ‘फेसबुक पे’ का उपयोग शुरू कर सकते हैं.
इसके लिए आप फेसबुक एप या वेबसाइट पर पहले सेटिंग में जाए और फिर ‘फेसबुक पे’ पर जाकर payment method जोड़ दें. इसके बाद आप जब भी भुगतान करना चाहोगे facebook pay का उपयोग कर सकते हैं.
हमसे जुड़े :-
Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659
Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/
WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU