Home छत्तीसगढ़ रैन बसेरा से लाखों के सामान गायब ! अफसरों की मौजूदगी में...

रैन बसेरा से लाखों के सामान गायब ! अफसरों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार

संसदीय सचिव के निरीक्षण में हुआ खुलासा,

रैन बसेरा से लाखों के सामान गायब! अफसरों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार
fail foto

महासमुंद- गरीब लोगों को दिन व रात के समय आसरा देने के लिए शहर के बस स्टैंड में स्थित रैन बसेरा नगरपालिका की अनदेखी की वजह से बदहाल हो गया है। यहां के लिए खरीदे गए लाखों के सामान भी कबाड़ होने लगा है। दिलचस्प बात तो यह है कि रैन बसेरा के लिए खरीदे गए कूलर, पंखे व अन्य सामान भी गायब हैं। इसका खुलासा आज शुक्रवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर के निरीक्षण के दौरान हुआ। उन्होंने लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई का निर्देश भी दिए। वहींएसडीएम, तहसीलदार व सीएमओ की मौजूदगी में सामानों का पंचनामा तैयार भी किया है।

नपाउपाध्यक्ष की शिकायत पर निरीक्षण

नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर की शिकायत के बाद आज शुक्रवार को संसदीय सचिव चंद्राकर ने नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, खिलावन बघेल, दाउलाल चंद्राकर, पार्षद राजेश नेताम, निखिलकांत साहू, राजू चंद्राकर, उर्मिला साहू, बबलू हरपाल, अमन चंद्राकर, डमरूधर मांझी, सुनील चंद्राकर, जावेद चौहान, विजय साव व कपिल साहू के साथ बस स्टैंड स्थित रैन बेसरा का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इंदौर नगर निगम के उपायुक्त निलंबित दो निगम कर्मियों को सेवा से बर्खास्त

रैन बसेरा से लाखों के सामान गायब! अफसरों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार

इस दौरान यहां नाममात्र के पलंग, गद्दा, चादर ही मिले। दो कमरों के लिए मात्र पांच पंखे यहां लगाए गए थे। जबकि खरीदे गए पांच कूलर गायब मिले। इसी तरह कई अन्य सामान भी यहां से गायब मिले। इस दौरान एसडीएम चंद्रवंशी, तहसीलदार चोपड़ा व नगरपालिका सीएमओ एके हलदार की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया।

आवेदन जमा करने के कुछ घण्टों में ही नियुक्ति मिलने से गदगद हुआ सत्यनारायण

निरीक्षण के बाद संसदीय सचिव ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिलने के बजाय यह गड़बड़ी की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। शहर में काम के लिए या राहगीरों को आसरा देने के लिए रैन बसेरा में कम दर पर घर जैसी सुविधाएं दी जानी थी। लेकिन नगरपालिका की अनदेखी की वजह से इसका लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने यहां के लिए खरीदे गए सामानों के गायब होने पर नाराजगी जताते हुए इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

रैन बसेरा से लाखों के सामान गायब! अफसरों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार

कबाड़ में तब्दील हो रहा लाखों का सामान

रैन बसेरा में सामान रखने के बजाय वृद्धा आश्रम व शंकराचार्य भवन के स्टोर रूम में रखा गया है। 75 हजार 400 रूपए में खरीदी गई दो एलईडी टीवी व 51 हजार 800 रूपए में खरीदे गए लाॅकर सहित अन्य सामान धूल खाते स्टोर रूम में पड़ा हुआ है। वहीं चालीस हजार में पांच कूलर खरीदा गया है लेकिन एक कूलर शंकराचार्य भवन व एक कूलर वृद्धाश्रम में मिला। तीन कूलर के बारे में जिम्मेदार कोई जवाब नहीं दे पाए। इसी तरह और भी कई सामान गायब है। सभी सामानों का पंचनामा तैयार किया जा रहा है।