महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर नगरपालिका के एल्डरमेनों ने अपनी निधि से जिला हाॅस्पिटल को एक नया शव वाहन दिया है। आज गुरूवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की मौजूदगी में शव वाहन की चाबी हाॅस्पिटल प्रबंधन को सौंपी गई। संसदीय सचिव ने कहा कि शव वाहन की उपलब्धता होने से जरूरतमंदों को राहत मिलेगी।
कोविड केयर हॉस्पिटल में हुआ सुविधाओं का विस्तार,लगे 10 नये वेंटिलेटर मशीन
गौरतलब है कि पिछले दिनों संसदीय सचिव चंद्राकर की मौजूदगी में नगरपालिका के एल्डरमेन गुरूमीत चावला, सुनील चंद्राकर, अनवर हुसैन, जावेद चौहान व योजना सिंह ने शव वाहन के लिए राशि स्वीकृति के लिए कलेक्टर से मुलाकात की थी। बाद इसके आज गुरूवार को जिला हाॅस्पिटल प्रबंधन को नया शव वाहन प्रदान किया गया। संसदीय सचिव ने वाहन की चाबी सिविल सर्जन डाॅ एनके मंडपे को सौंपी।
जिला हाॅस्पिटल में बढ़ी बेडो की संख्या,संसदीय सचिव चंद्रकार ने किया शुभांरभ
संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने एल्डरमैनों के इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शासन-प्रशासन के साथ ही सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। जिला हाॅस्पिटल में एक नया शव वाहन उपलब्ध होने से निश्चित रूप से जरूरतमंदों को राहत मिल सकेगी।
7 राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलने की मंजूरी दी खेल मंत्रालय ने
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ रश्मि चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राशि महिलांग, पार्षद संदीप घोष, रिंकू चंद्राकर, महेंद्र जैन, अमन चंद्राकर, एल्डरमेन गुरूमीत चावला, सुनील चंद्राकर, अनवर हुसैन, जावेद चैहान, कपिल साहू, निर्मल जैन, नितेंद्र बेनर्जी आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/