दिल्ली-भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, 22 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह तथा पश्चिम राजस्थान के ऊपर अलग-अलग स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बिजली एवं तेज हवा (गति के 40-50 किमी प्रति घंटे) के बहने, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल एवं माहे तथा बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्रों, असम, मेघालय, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल एवं माहे में अलग-अलग स्थानों पर बहने का अनुमान है
इसी तरह उत्तराखंड, पंजाब, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्रों और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण एवं गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय एवं दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी एवं कराईकल तथा लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गरजने के साथ तेज हवा (गति के 30-40 किमी प्रति घंटे) के बहने का अनुमान है।अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा केरल एवं माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है।
चक्रवात तौकते से मृतको के परिजनों को 2 लाख व् घायलों को 50 हजार का अनुग्रह राशि
केंद्र सरकार ने किसानों के हित में उर्वरक सब्सीडी बढ़ाने का लिया फैसला-उर्वरक मंत्री गौड़ा
दक्षिण पश्चिम अरब सागर के ऊपर चक्रवाती हवा (गति 40-50 किमी तथा बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने) के व्याप्त होने का अनुमान। दक्षिण पश्चिम एवं समीपवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तथा तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश के तटों, दक्षिण पश्चिम एवं समीपवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश तटों, पूर्व मध्य बंगाल बंगाल की खाड़ी तथा समीपवर्ती अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती हवा (गति 45-55 किमी तथा बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने) के बहने का अनुमान। मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने का सुझाव दिया गया है।
23 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के ऊपर अलग-अलग स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बिजली एवं तेज हवा (गति के 50-60 किमी प्रति घंटे) के बहने, पश्चिम राजस्थान और केरल एवं माहे के ऊपर तथा मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय एवं दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी एवं कराईकल तथा लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बिजली एवं तेज हवा (गति के 30-40 किमी प्रति घंटे) के बहने का अनुमान है।
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह तथा केरल एवं माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। दक्षिण पश्चिम अरब सागर के ऊपर चक्रवाती हवा (गति 40-50 किमी तथा बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने) के व्याप्त होने का अनुमान। दक्षिण पश्चिम एवं समीपवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तथा तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा के तटों के ऊपर चक्रवाती हवा (गति 45-55 किमी तथा बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने) के बहने, पूर्व मध्य बंगाल बंगाल की खाड़ी तथा समीपवर्ती अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती हवा (गति 55-65 किमी तथा बढ़कर 75 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने) के बहने का अनुमान। मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने का सुझाव दिया गया है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/