Home छत्तीसगढ़ टीकाकरण में विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो का आज ब्लैक डे

टीकाकरण में विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो का आज ब्लैक डे

टीकाकरण की नीति स्पष्ट करे प्रदेश सरकार

टीकाकरण में विफल प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो का आज ब्लैक डे

अजित पुंज-बागबाहरा-भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ ने प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण स्थगित किए जाने के निर्णय के विरोध में शुक्रवार 7 मई को प्रदेशभर में ब्लैक डे मनाने का निर्णय किया हैं।

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष जसराज(बाला)चंद्राकर ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर प्रदेशभर के सभी बूथों, मंडलों और जिलों के भाजयुमो कार्यकर्ता शुक्रवार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण रोके जाने का विरोध करेंगे और शुक्रवार 7 मई को ब्लैक डे के रूप में मनाएंगे।

जेल मंत्री ने दीवार फाँदकर 5 कैदी फरार होने की घटना पर कार्रवाई करने का दिए निर्देश

भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 8 मई से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण रोके जाने और 45 से अधिक उम्र के नागरिकों के टीकाकरण में उदासीनता व अव्यवस्था के खिलाफ पंचायत सचिव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जनहित में निर्णय की मांग करेंगे।

3 मई और 9 मई के बीच होगा रेमेडेसिविर की 16.5 लाख शीशी का आवंटन

भाजयुमो कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान में लगातार बाधा बनने का प्रयास कर रही प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर हैश टैग ब्लैक डे ऑफ छत्तीसगढ़ के साथ वीडियो और फ़ोटो पोस्ट कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। वहीं भाजयुमो कार्यकर्ता अपनी डीपी भी ब्लैक कर सांकेतिक विरोध दर्ज करेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/