महासमुंद-माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति के 5वी वर्ष गांठ पर जिला चिकित्सालय महासमुंद में 06 मई को Covid – 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया शिविर में 37 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। कोरोना के चलते विगत कई दिनों से मरीज रक्त के लिये भटक रहे थे लाकडाउन हो जाने के कारण सामान्य लोग भी रक्तदान करने के लिए नही आ पा रहे थे ऐसे में समिति ने स्थापना दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन कर ब्लड के लिए भटक रहे मरीजो की समस्या दूर किया।
3 मई और 9 मई के बीच होगा रेमेडेसिविर की 16.5 लाख शीशी का आवंटन
महासमुंद जिला अस्पताल के वायरोलाॅजी लैब के लिए विभिन्न पदों पर होगा साक्षात्कार
इस अवसर पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर भी शिविर में पहुच कर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया साथ ही समिति का 5 वर्ष होने के अवसर पर केक काटकर इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया । सीएचएमओ डॉ. एन के मंडपे ने भी रक्तदाताओं की तारीफ की और ऐसे रक्त के कमी से झुज रहे मरीजो की सहायता करने के लिए धन्यवाद दिया। पैथोलॉजी एवं विभागाध्यक्ष डॉ बी व्ही अग्रवाल डॉ. शशिकला कोसम स्टॉप से गायत्री साहू ,दुर्गा पटेल एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा।
137 टैंकरों में 2067 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई रेल्वे ने
इन 37 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
समिति से संस्थापक एवं अध्यक्ष रवि साहू जी ,उपाध्यक्ष आलोक पटेल जी,संस्थापक एवं उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ,सचिव ओमप्रकाश साहू,सचिव साकेत साहू,सहसचिव राहुल साहू,कोषाध्यक्ष प्रकाश पटेल, संगठन सचिव देवेंद्र साहू एवं शंकर पांडेय,सहसचिव हर्ष ध्रुव,उत्तम साहू,युवराज ध्रुव,ओमकार साहू,दीपक पटेल,विककी साहू,देवेंद्र साहू, आलोक पटेल,राहुल साहू,ओमप्रकाश साहू,भूपेश साहू,संजीत,देवेन्द साहू,विककी साहू,ओमकार साहू,भारती सोनवानी,किशन नाग, भूपेंद्र साहू,रितेश साहू,अभिषेक,अम्बिलकर,विपिन साहू,दुष्यंत साहू,आदि साहू, अनानंद निषाद, देवेंद्र शुक्ला, अशोक, संतोष ध्रुव,शुभम निर्मलकर,लाला चंद्राकर,ईश्वर साहू,मनोज यादव,लोकेश शकरिया, आनंद यादव,देवेंद्र शुक्ला, चंदन नेताम,देवेंद्र साहू,वरिंद्र राजपूत देवेंद्र साहू,मोहन यादव,पप्पू पटेल,नवीन चंद्राकर,लक्की निर्मलकर, आदित्य साहू,योगेश सोनवानी,जौहार चौधरी,यूसेस दिवागन, भुनेश्वर देवांगन आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/