बागबाहरा- छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव आज बागबाहरा के खोपली उपस्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां उन्होंने टीकाकरण कार्य का जायजा लिया ।
बता दे राज्य कोटे से 18 वर्ष से 44 वर्ष के अंत्योदय कार्ड धारी सदस्यों को कोवैक्सीन का टीका निशुल्क लगाया जा रहा है । खोपली उपस्वास्थ्य केंद्र में युवाओं को लग रहे टीकाकरण के निरीक्षण के लिए पहुंचे संसदीय सचिव यादव ने युवाओं को वैक्सीन लगाने प्रेरित किया।
निधन-ग्राम चिंगरौद में पदस्थ प्रधानपाठक पोखन चन्द्राकर
कोविड सेंटर के लिए 06 नग सिलेंडर दान दिया समाज-सेवको ने
18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वालों के वेक्सिनेशन की शुरुआत बागबाहरा ब्लॉक में खोपली एस एच सी से प्रारंभ किया गया है। इस वेक्सिनेशन कार्यक्रम के तहत फुलवारी कला , खोपली, बिहाझर, कसहीबहरा ग्राम के अंत्योदय कार्ड धारीयो द्वारा वैक्सीनशन का लाभ लिया जा रहा है। । इस दौरान बागबाहरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, भागवत जायसवाल ,एसडीएम बागबाहरा, स्थानीय सरपंच रमन वर्मा भी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/