तुमगांव:-जल आवर्धन योजना के माध्यम से गड़ाघाट एनीकेट डेम का पानी शहर में लाने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। कार्य की गति का परीक्षण करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने शनिवार को वार्ड 15 में लगे नया विधुत ट्रांसफार्मर, एनीकेट डेम पर विद्युतीकरण कार्य एवं इंटेक वेल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि वार्ड 15 से शहर के प्रत्येक वार्डो में पाइप लाईन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है ,वही फिल्टर प्लांट में विद्युतीकरण नवीन ट्रांसफार्मर लगाया गया है ,तथा एनीकेट डेम से विद्वुत पोल लगाने के साथ ही विद्युतीकरण का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। एनीकेट इंटेक वैल से वार्ड 12 में स्थित फिल्टर प्लांट तक रो-वाटर पहुंचाने हेतु जल्द ही टेस्टिंग कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा , जिससे नगर के नागरिकों को जल्द ही जल की आपूर्ति की जा सकेगी।
कोविड सेंटर के लिए 06 नग सिलेंडर दान दिया समाज-सेवको ने
दो माह का मिलेगा राशन एक साथ, दो लाख से अधिक राशन कार्डधारी होंगे लाभान्वित
इस दौरान नपाध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कहा की सम्बंधित ठेकेदारों एवं पी एच ई के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द वाटर टेस्टिंग कार्य पूर्ण कर नागरिकों को आगामी समय में जल्द ही जल की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें, जिससे ग्रीष्मकाल में नागरिकों को असुविधा न हो। साथ में वार्ड 2 में हो रहे पौनी पसारी योजन अंतर्गत निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल , पार्षद मानसिंग ध्रूव , पार्षद धर्मेन्द्र यादव ,द्रोणा साहू , एवं नगरपालिका अधिकारी सौरभ तिवारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/