Home छत्तीसगढ़ 129 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि बुधवार को महासमुंद जिला में

129 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि बुधवार को महासमुंद जिला में

619 बलौदाबाजार में व् 517 महासमुन्द जिला में कोरोना के नये मरीज़ की हुई पुष्ठी

महासमुंद– जिला महासमुंद में 129 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला महासमुन्द जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅक 31 मार्च 2021 रविवार को जिला में 129 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है।

खाद्यान्न वितरण किया पालिकाध्यक्ष व् सिक्ख समाज के युवा द्वारा कंटेनमेंट जोन में

खम्हारमुड़ा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा मृतक की पत्नि व् प्रेमी ने रचा था षड्यंत्र

सोमवार तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 10403 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 21 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 9483, आज हुये मृत्यू की संख्या 02 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 160 है। आज  की स्तिथि में कुल प्रकरणों की संख्या 445 है ।

उड़ान योजना के तहत 22 नए शहर में हवाई-यात्रा की सुविधा हुई उपलब्ध

कोविशील्ड का दूसरा डोज छः से आठ सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली

कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है । महासमुन्द 78 बागबाहरा 15 पिथौरा 13 बसना 06 सरायपाली 17 है । इस तरह से आज जिले में कुल 129 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

बलौदाबाजार जिला में 101 मरीज कोरोना के मिले

बलौदाबाजार जिले में आज बुधवार को १०१ कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है । अब तक १०४४० लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है । आज बुधवार को ११ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए वही ९८६२ मरीज स्वस्थ हो चुके है । जिले में एक्टिव केस ४११ है आज एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, अबतक जिले में १६८ मौत हो चुकी है । विकासखंड बलौदा बाजार में 37 भाटापारा में 03 बिलाईगढ़ में 06 कसडोल में 13 पलारी में 31 सिमगा में 11 इस तरह से 101कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/