Home छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी योजना के तहत संसदीय सचिव ने सौंपी ट्रैक्टर ट्राली की चाबी

अंत्यावसायी योजना के तहत संसदीय सचिव ने सौंपी ट्रैक्टर ट्राली की चाबी

अंत्यावसायी योजना के तहत संसदीय सचिव ने सौंपी ट्रैक्टर ट्राली की चाबी

महासमुंद- अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित हितग्राही मूलक ऋण योजनाओं के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने चाबी वितरित किया। इस दौरान संसदीय सचिव  चंद्राकर ने शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।

कोविशील्ड का दूसरा डोज छः से आठ सप्ताह का अंतराल अधिक प्रभावशाली

मिली जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति ट्रैक्टर ट्राली में पुरानिक निराला, अनुसूचित जनजाति ट्रैक्टर ट्राली में मनोज कुमार दीवान, अनुसूचित जनजाति गुड्स कैरियर में कुलदीप दीवान, अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस के दो ईकाई में हिरण कुमार व ओमप्रकाश सिदार, अनुसूचित जनजाति स्माल बिकजनेस के एक ईकाई में राजकुमार ध्रुव, अनुसूचित जनजाति स्माल बिजनेस के एक ईकाई में लोकेश ठाकुर, आदिवासी महिला सशक्तिकरण के एक ईकाई में नीलम, अनुसूचित जाति स्माल बिजनेस के एक ईकाई में वैदेही महानंद सहित विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि शासन द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ उठाने आगे आने की जरूरत है।

खम्हारमुड़ा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा मृतक की पत्नि व् प्रेमी ने रचा था षड्यंत्र

अंत्यावसायी योजना के तहत संसदीय सचिव ने सौंपी ट्रैक्टर ट्राली की चाबीइस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, जनपद सदस्य हेमंत डडसेना, कुणाल चंद्राकर, दारा साहू, ओमप्रकाश यादव, तोषण कन्नौजे सहायक आयुक्त एनआर देवांगन, क्षेत्राधिकारी प्रभा मारकंडे, धनराज मंडलोई, ओमप्रकाश ध्रुव, उत्तम यादव, चम्मन सेन आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/