दीपक पोद्दार-फिंगेश्वर- नगर मे दो दंतैल के वार्ड भ्रमण करने पर नागरिकों मे डर एवं दहशत का वातावरण निर्मित हुई जिसके चलते नागरिकों को सावधान एवं सर्तकर्ता बरतने रतजगा करना पड़ा। नागरिकों को सावधान करने एवं हाथियो को खदेड़ने वन अमला के तैनात रहने पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मे रात्रि में लगभग 9 से 10 बजे के गनियारी पतोरा मार्ग से जंगल के रास्ते दो दंतैल के नगर के संजय नगर मे बने कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचने पर लोगों में डर एवं दहशत का वातावरण निर्मित हो गया था।
इंदौर के ग्राम लिंबोदी में हिंसक तेंदुए ने गाँव के 2 बच्चों सहित 4 लोगों को किया घायल
यहां के बाद ये दोनों दंतैल यहां से निकलकर रिंगरोड सड़क पार करते हुए सतनामी पारा पहुंच गये। कुछ देर बाद ये पूर्व पार्षद शब्बीर खान के मकान को क्रास करते हुए घासीदास बाबा मंदिर मार्ग से होते हुए गरीब नाथ तालाब पहुच गये। यहां से फिर ये दोनों हाथी वार्ड नंबर 13 मे गायत्री मंदिर सड़क होते हुए नोहर श्रीवास पटवारी के मकान होकर सरकारी अस्पताल के नये भवन के पीछे से होते हुए बीईओ कार्यालय पार करते हुए दर्रीपार सड़क क्रास कर ध्रुव आदिवासी समाज के खाली प्लाट मे पहुंच गये।
उरकुरा में अवैध रूप से रखे बड़ी मात्रा में शराब जप्त, अधिकारियों पर हुई कार्यवाही
दीवाल तोड कर धान खरीदी केन्द्र मे घुसे –
आदिवासी समाज का बाउंड्रीवाल तोड़कर दोनो हाथी धान खरीदी केन्द्र पहुंचे और धान की छल्ली लगे बोरियों को सूड़ से निकाल कर जमकर खाया एवं बोरियो के धान को बिखेर दिया। लगभग 20 से 22 बोरियो के नुकसान होने की बाते सोसायटी अध्यक्ष नत्थू कश्यप ने बताई है।
पनडुब्बी आइएनएस करंज Submarine INS Karanj नौसेना के जंगी बेड़े में हुआ शामिल
भू-माफियाओं के खिलाफ सख्ती से चलाये जा रहे अभियान को मिल रहे है सफल परिणाम
पत्रकार दीपक पोद्दार द्वारा हाथी आने के पूर्व किया इतला-
सोसायटी अध्यक्ष नत्थूकश्यप ने बताया कि समिति प्रबंधक मनोज साहू को रात मे ही धान खरीदी केन्द्र से स्वयं हटने एवं चौकीदारों को वहां से हटाने के लिए कहा गया था जिसका तुरंत पालन किया गया और लगभग आधे पौन घंटे बाद दोनो हाथी आखिरकार धान खरीदी केन्द्र के अंदर अपनी दस्तक दे दी थी। धान खरीदी केन्द्र से दोनो हाथियों ने निकलते समय एक और दीवाल को तोड़ दिया। यहां से निकलकर वह मौलीपारा के तालाब मे घुसकर खूब चिंघाढ़ने लगे जिसके चलते लोगो मे डर का छा गया। नगर से आखिरकार बाहर गये-इसके बाद दोनों हाथी यहां से निकलकर सुबह सरार होते हुए गौशाला मार्ग से निकलकर ग्राम बिड़ोरा होते हुए ग्राम सरकड़ा के जंगल मे पहुंचे हैं। 12 मार्च को दोपहर 12 बजे तक इन दोनों हाथियों का लोकेशन ग्राम पंचायत सरकड़ा के कक्ष क्रमांक 30 मे बना हुआ था।
पूर्व हुई थी वारदात‘-
विगत दिनो इन दोनो दंतैल के द्वारा ग्राम कुंडेल के धान खरीदी केन्द मे रात्रि मे धुसकर वहां के 45 वर्षीय चौकीदार की कुचलकर हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर नागरिकों मे पूर्व से ही इन हाथियों की खौफ है। हाथियों की कुशलता पूर्वक निगरानी एवं उन्हे बस्ती से दूर हकलाने के लिए वनमंडलाधिकारी मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन मे वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस एस तिवारी,सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी के के सोनी,मनीष वर्मा, वनरक्षक अघेश्वर साहू,मिथलेस यादव, अनिलराव कृदत, नामदेव, चैकीदार राजकुमार पटेल, प्रेमलाल यदु, गंगाराम, भैयाराम हाथी मित्र मे मनु सिन्हा, चंदूलाल विश्वकर्मा, शेषनारायण,मुकेश सिन्हा,रिबन साहू आदि शामिल थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/