मध्य प्रदेश: इंदौर के लिंबोदी क्षेत्र में कल एक रिहायशी इलाके में घुसे एक तेंदुए को वन अधिकारियों की एक टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया। बाद में इसे ऑपरेशन में बचाए जाने के बाद एक चिड़ियाघर भेज दिया गया। इस दरमियान तेंदुए ने गाँव के 2 बच्चों सहित 4 लोगों को घायल कर दिया था जिनकों उपचार के लिए हास्पिटल में भर्ती करा किया गया है ।
उरकुरा में अवैध रूप से रखे बड़ी मात्रा में शराब जप्त, अधिकारियों पर हुई कार्यवाही
कुम्हली इलेवन को मिला विजेता का खिताब एमएलए ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता में
जालसाजी 43 करोड़ रुपए से अधिक की इनपुट टैक्स क्रेडिट से, एक व्यक्ति गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के लिंबोदी ग्राम लिंबोदी में एक तेंदुआ घर में घुस गया था उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुचने तक हिंसक तेंदुआ सुबह से एक बच्ची समेत चार लोगों को पंजा मार कर घायल कर चुका था । तेंदुवा के गाँव में आने के कारण ग्रामीण दहशत थे । जिसके कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकाल पा रहे थे गांव में कर्फ्यू जैसे हालात निर्मित हो गए थे । वन विभाग की टीम ग्राम लिंबोदी पहुची व् टीम के द्वारा तेंदुए को ट्रेकोलाइज कर उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/