इंदौर-स्वच्छता अभियान के तहत अनूठी एवं अनुकरणीय पहल की जा रही है। इंदौर में इस अभियान के तहत सभी नालो में मिलने वाले गंदे पानी की आवक को रोका गया है। अब यहां के नाले गंदे पानी और गंदगी से मुक्त हो गये है। इसकी खुशी विभिन्न संगठनों, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों आदि द्वारा अपने-अपने स्तर से व्यक्त की जा रही है। ऐसे ही खुशी का इजहार करते हुये आज गंदे पानी और गंदगी से मुक्त कराये गये ऐतिहासिक महत्व के पंचकुईया रामघाट नाला में दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में ड़ेढ़ सौ पहलवानों ने अपने दांव-पेच दिखाते हुये कुश्ती लड़ी शहर में हो रहे कार्यों से सभी नाले स्वच्छ हो गये हैं, वहां कहीं भी गंदा पानी नही मिल रहा है।
छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,पेड़ों में दिखी कला
संभागायुक्त एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में उक्त कार्यों के अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे है। नागरिकों में अपार खुशी है। उन्हें बदबू, गंदगी, मच्छरों आदि अस्वास्थकर परेशानियों से निजात मिली है। नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों आदि में इस कार्य के प्रति बेहद खुशी है। वे अपनी खुशी का इजहार जहां एक ओर गंदगी और गंदे पानी से मुक्त हुये नालों में क्रिकेट खेलकर व्यक्त कर रहे है, वहीं दूसरी ओर कोई अपनी शादी की सालगिरह मना रहा है तो अधिकारी वर्ग नालों में स्वास्थ परीक्षण के लिये शिविर भी आयोजित कर रहे है। पंचकुईयां रामघाट में नाला दंगल आयोजित किया गया। इसमें 150 से अधिक पहलवानों ने इंदौर को स्वच्छता का पंच दिलाने हेतु जोर आजमाइश की।
हाॅलमार्क के साथ बीआईएस का लोगो लगाना जरूरी सोने के सिक्के या गहनें पर
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व एमआईसी सदस्य सुधीर देंडगे, पूर्व पार्षद दीपक जैन, राजेश चौहान, मोहन प्रजापत, राम मंदिर के पंडित राम जी महाराज, बड़ी संख्या में पहलवान एवं क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित थे। सांसद लालवानी एवं अतिथियों द्वारा मेट पर जाकर पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कारों का वितरण किया गया। सांसद द्वारा इस दौरान पहलवानों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण भी किया गया।
690 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया डीजीजीआई ने
इस अवसर पर पहलवानों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस नाला दंगल में अंतर्राष्टीय पहलवान विजय कुमार भाटिया, केजेस कैलोनिया पहलवान, राहुल वर्मा, सुरज चौहान पहलवान, मनीष मुहाले पहलवान, योगेश बिजौरे पहलवान, महिला वर्ग में पूजा विमान, इसीका बोस, सिल पहलवान, तानिया पहलवान, मुस्कान यादव पहलवान, भूमिका राठौर पहलवान, पिया राणा पहलवान के मध्य आकर्षक मुकाबला खेला गया। शहर के विभिन्न व्यायामशाला के 150 से अधिक पहलवानो के मध्य दंगल आयोजित किया गया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/