महासमुंद-द इन्जाय ग्रुप और हमर भुइय्या व् महासमुंद शहर के स्वंय सेवी संस्थाओं व् पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों के द्वारा चार दिन तक अभियान चलाकर जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम पंचायत परसदा (ब) के तुमाडबरी बाँध क्षेत्र को प्लास्टिक से पूर्ण: मुक्त किया गया अभियान के पहले दिन महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफ्फुल कुमार ठाकुर अपने दलबल के साथ अपनी भागीदारी निभाई।
दूसरे दिन के अभियान में शहर के विभिन्न पर्यावरण संरक्षण और संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया एवं तीसरे दिन ग्राम की स्व सहायता महिला-बहनों द्वारा श्रमदान किया गया गांव के बच्चों द्वारा भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया अभियान के तीसरे दिन तुमाडबरी बाँध क्षेत्र को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त किया गया एवं गांव के नागरिकों एवं बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।
477 नग हीरे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार अबतक की सबसे बडी कार्यवाही
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत आज लेगे शपथ
पहले दिन के अभियान में पुलिस अधीक्षक प्रफ्फुल कुमार ठाकुर ने कहा कि आज के इस वर्तमान समय में पर्यावरण में काफी प्रदुषण फ़ैल रहा है इसे रोकने की नैतिक जवाबदारी हम सब की है पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेगे इसे स्वच्छ व् साफ़ सुथरा रखे इस नेक कार्य करने के लिए जब तक मै जिले में पदस्थ रहुगा तबतक मैं और मेरा टीम हमेशा सहयोग करेगी ।
हमर भुइय्या के संयोजक नुरेन चन्द्राकर ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने घर को अपना मानकर स्वच्छता बनाए रखते है उसी प्रकार पूरी वसुंधरा को अपना घर मानकर उसे स्वच्छ व् सुंदर रखने का प्रयास हम सब को करते रहना चाहिए ऐसा कर हम अपने स्वच्छ पर्यावरण व् वातावरण को आने वाले पीढ़ी को सौप सके ।
अमिता श्रीवास ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी से दिया ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का संदेश
इस अभियान में पर्यावरण संरक्षक संस्था हमर भूईया से नूरेन चंद्राकर,the enjoy group से खेमू यादव, green and cleen army से लोकेश चंद्राकर, आस्था वूमन सोशल संस्था से तारिणी चंद्राकर महावीर फाउंडेशन रविंद्र जैन परिवर्तन फाउंडेशन से भरत साहू दो कदम प्रकृति की ओर से सुमित साहू रुद्र पर्यावरण समिति से नितिन बनर्जी ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच वीरेंद्र चंद्राकर, तुमाड़बरी स्वच्छता समिति से कल्लू यादव, धनेश तुमाड़बरी ग्राम की स्व सहायता महिला समूह की महिलाएं, इमली भाठा स्वच्छता समिति से पप्पू ठाकुर, दिनेश बेहेरा एवं साथी गण पर्यावरण संरक्षक साथी हुकुमचंद चन्द्राकर, शेखर चंद्राकर, नितेश श्रीवास्तव ,हरीश बेहरा,सुनील साहू, प्रफुल्ल दुबे, योशी चंद्राकर, विश्वनाथ चंद्राकर, कुशल चांडक, भेषज साहू ,विशाल साहू, मौर्य चंद्राकर, विनायक साहू, अरनव चंद्राकर के अलावा बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी व् ग्रामीण मौजूद रहे ।अभियान के सफल आयोजन के लिए इन सभी का आभार प्रकट किया गया
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/