Home छत्तीसगढ़ महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट में करोड़ों रुपए...

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट में करोड़ों रुपए का प्रावधान

बजट में करोड़ों का प्रावधान किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया

किसानों की पीड़ा से भाजपा को नहीं है कोई सरोकार : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद-महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट में करोड़ों का प्रावधान किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया है। 120 लाख की लागत से गोंगल से कुरूभाठा मार्ग निर्माण, ग्राम तुरेंगा से सरेकेल पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य अनुमानित लागत 120 लाख, महासमुंद-खट्टी-लभराकला मार्ग का चैड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य अनुमानित लागत 290 लाख, महासमुंद-बम्हनी-चिंगरौद-हथखोज मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य अनुमानित लागत 450 लाख, ग्राम खरोरा अंडर ब्रिज से बेमचा मार्ग निर्माण अनुमानित लागत 330 लाख है।

पहुंच विहीन व् संवेदन शील क्षेत्रों दौरा किया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने

इसी तरह से एनएच 53 से बिरबिरा बांसकुड़ा मार्ग निर्माण अनुमानित लागत 536 लाख, बेलसोंडा से बिरकोनी मार्ग निर्माण अनुमानित लागत 340 लाख, लोहारडीह-बंजारी-तुमगांव मार्ग में पुल निर्माण अनुमानित लागत 416.43 लाख, बनपचरी-बरेकेल-धनगांव मार्ग में पुल निर्माण अनुमानित लागत 413.79 लाख, महासमुंद-तुमगांव-अछोला मार्ग का उन्नयन व नवीनीकरण कार्य अनुमानित लागत 130 लाख व पटेवा-खल्लारी मार्ग का उन्नयन तथा नवीनीकरण कार्य के लिए अनुमानित लागत 130 लाख का बजट में प्रावधान किया गया है। जिस पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

विद्युतीकरण कार्य के लिए 36 लाख की मिली स्वीकृति

क्षेत्र के गांवों के गली आंतरिक विद्युतीकरण के लिए 36 लाख की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम पंचायत बेलटुकरी के ग्राम अमावश, ग्राम पंचायत उमरदा के ग्राम उमरदा व पतेरापाली, ग्राम पंचायत बिरकोनी, ग्राम पंचायत अछोली, ग्राम पंचायत पासीद के ग्राम कर्राडीह व चुहरी, ग्राम पंचायत लहंगर के ग्राम मोहकम तथा ग्राम पंचायत सिरपुर में चार-चार लाख की लागत से गली आंतरिक विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति मिली है।

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228 स्थानों पर हुई जांच

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए बजट में करोड़ों रुपए का प्रावधान

प्लंबर विकास सेवा समिति के लिए बनेगा भवन तीन लाख देने की घोषणा-

महासमुंद-प्लंबर विकास सेवा समिति का वार्ड नंबर चार में कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की है। जिस पर समिति के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

ससंदीय सचिव निवास पहुंच कर प्लंबर विकास सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समिति की गतिविधियों की जानकारी दी। पदाधिकारियों ने बताया कि समिति के सदस्यों ने शहर के वार्ड चार में ईदगाहभाठा के पीछे भवन निर्माण का निर्णय लिया है। जिस पर संसदीय सचिव ने भवन निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की है। अध्यक्ष लुकेश्वर विश्वकर्मा, अशोक हिरवानी, सुरेश साहू, दीपक देवांगन, रोहित साहू, कमलेश हिरवानी, संतोष साहू, तीरथ साहू, कमल निषाद, रामचरण धीवर, रमेश देवदास, रामप्रसाद यादव आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/