Home देश पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हुई जारी दिल्ली में 87.85...

पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हुई जारी दिल्ली में 87.85 रुपये और 78.03 रुपये

पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हुई जारी दिल्ली में 87.85 रुपये और 78.03 रुपये

बुधवार की रात्रि 12 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हो गई जिससे पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर – दिल्ली में 87.85 रुपये और 78.03 रुपये, मुंबई में 94.36 रुपये और 84.94 रुपये, कोलकाता में 89.16 रुपये और 81.61 रुपये और चेन्नई में 90.18 रुपये और 83.18 रुपये हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने 6 जनवरी को कीमतों की दैनिक समीक्षा शुरू की थी. तब से पेट्रोल के दाम में 1.49 रुपये और डीजल में 1.51 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है.

ग्राम पंचायत सचिव निलंबित व् दो सरपंचों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही

पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हुई जारी ,दिल्ली में 87.85 रुपये और 78.03 रुपये   36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में MP को मिले दो स्वर्ण पदक

पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी होने पर अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल का कहना है कि एक राष्ट्र एक दर के तहत, राज्य और केंद्र सरकार दोनों द्वारा जीएसटी उठाया जाना चाहिए। पेट्रोलियम पर लगभग 65-70% टैक्स है। भले ही जीएसटी को 28% के उच्चतम स्लैब में रखा जाए, जिससे  पेट्रोल की कीमत में भारी कमी होगी ।

कालोनाईजर एक्ट का उल्लंघन कर अवैध प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ की गई कार्रवाई

जब भी कच्चे तेल, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि होती है,

सरकार कीमतों को समायोजित करने के लिए उत्पाद शुल्क में रियायत

देती है। केंद्र और राज्य दोनों राज्यों को वैट और उत्पाद शुल्क को कम

करना चाहिए। वर्तमान में, पेट्रोल दर का 70% कर Tax है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/