दिल्ली-शिक्षा मंत्रालय ने गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) को फिर से खोलने के लिए एसओपी तैयार की है। जवाहर नवोदय विद्यालय परिसरों को स्वच्छ बनाये रखने, शारीरिक दूरी के साथ कक्षाओं का प्रबंधन एवं छात्रावास में छात्रों के रहने की व्यवस्था और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल की तैयारी आदि जैसे सभी एहतियाती उपायों के बारे में जवाहर नवोदय विद्यालयों द्वारा पहले ही ध्यान दिया जा चुका है।
जनवरी 2016 से प्राध्यापकों का लंबित एरियर्स का होगा भुगतान आदेश जारी
शिक्षा मंत्रालय के एसओपी के आधार पर, प्रत्येक स्कूल ने टास्क फोर्स का गठन करके कोविड की वजह उपजीस्थिति के कारगर प्रबंधन के लिए राज्य सरकार के एसओपी पर आधारित और जिला प्रशासन के परामर्श से एक अपनी एसओपी भी तैयार की है। जवाहर नवोदय विद्यालयउन छात्रों, जिनके माता-पिता की सहमति उपलब्ध है, के लिए वास्तविक कक्षाओं का प्रबंधन करने को पूरी तरह तैयार है। अन्य छात्रों को शैक्षणिक नुकसान से बचाने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज और अंडर ब्रिज का लिया जायजा लोक निर्माण मंत्री ने
छात्रों को वास्तविक कक्षाओं के लिए चरणबद्ध तरीके से बुलाए जाने के संबंध में, राज्य प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। एक आवासीय विद्यालय होने के नाते मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना और स्वच्छता को अत्यधिक महत्व दिया जाएगा। इसी के अनुरूप, शुरू में वास्तविक कक्षाओं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय उन्हीं राज्यों में खुलेंगे जहां राज्य सरकार ने कक्षा X और XII के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी है। छात्रों के लिए आवास और उपकरणों की उपलब्धता के आधार पर अन्य कक्षाओं केसंबंध में शीघ्र ही निर्देश जारी किये जायेंगे।
चिन्हित वेटलैण्ड्स में से 50 तालाबों के हेल्थ-कार्ड केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजे
जवाहर नवोदय विद्यालय मार्च – 2020 में कोविड -19 महामारी के प्रकोप के फैलने के बाद सत्र के अंत में होने वाली परीक्षाओं के पूरा होने के बाद गर्मियों की छुट्टी के लिए बंद कर दिए गए थे। ई-सामग्री तैयार करने और ऑनलाइन कक्षाओं के प्रबंधन एवं ऑनलाइन मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के प्रयास किये गये।
सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों में 15 जून 2020 से ऑनलाइन
कक्षाएं शुरू की गयी थी। समय-समय पर ऑनलाइन मूल्यांकन
भी आयोजित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षा के लिए आवश्यक
उपकरणों से वंचित रहने वाले छात्रों को विशेष दूत/माता-पिता/ डाक
के माध्यम से पाठ्य पुस्तकें, असाइनमेंट, प्रश्न बैंक
आदि जैसे शिक्षण सामग्री प्रदान किये गये हैं।
हमसे जुड़े :-https://dailynewsservices.com/