400 करोड़ की सम्मान निधि राशि एक क्लिक में ट्रांसफर करेगे CM चौहान

1500 एमएसएमई नव-उद्यमियों को 400 करोड़ का अनुदान देंगे CM चौहान
file foto

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ की किसान सम्मान निधि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सागर मुख्यालय से कार्यक्रम में शामिल होंगे और किसान सम्मान निधि की राशि सिंगल क्लिक से किसानों के खाते में अंतरित करेंगे।

वर्चुअल कार्यक्रम में सभी जिला मुख्यालय पर अधिकारी एवं किसान शामिल होंगे। मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना के लाभान्वित किसानों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश दूरदर्शन, प्रादेशिक टी.व्ही. न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया जाएगा।

प्रदेश के किसानों के हित में निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की है। योजनान्तर्गत किसानों को एक वित्तीय वर्ष में दो समान किश्तों में कुल 4 हजार रूपये की सम्मान निधि दिये जाने का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री सागर जिला मुख्यालय से किसानों को योजना की द्वितीय किश्त का भुगतान ऑनलाइन करेंगे।

71 हजार से अधिक निराश्रित गौ को मिला आश्रय

भोपाल-पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना में स्वीकृत 1004 गौ-शाला में से 963 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इनमें से 905 गौ-शाला का संचालन प्रारंभ कर 71 हजार 27 निराश्रित गायों को आश्रय दिया गया है। गौ-शालाओं में निराश्रित बीमार और वृद्ध गायों को समय से चारा-पानी और उपचार मिलने से इनकी हालत बेहतर हुई है। दूसरी ओर गौ-शाला में रहने से सड़क पर बैठने वाले गायों के झुण्ड में भी उल्लेखनीय कमी आई है। इससे गायों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगा है।

2409 नई गौ-शाला निर्माण कार्यों की स्वीकृति

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि वर्ष 2020-21 में भी प्रदेश में 2409

गौ-शालाओं के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से

1808 गौ-शालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और 11 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

स्वीकृत गौ-शालाओं में से 44 गौ-शालाओं का विस्तार किया जा रहा है।

इसके अलावा नई स्वीकृत गौ-शालाओं में 961 का नींव स्तर, 529 का

दीवाल स्तर और 356 का छत स्तर तक का काम पूरा हो गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices