Home छत्तीसगढ़ हेल्मेट पहननें वाले वाहन चालको का हो रहा है श्रीफल व् गुलाब...

हेल्मेट पहननें वाले वाहन चालको का हो रहा है श्रीफल व् गुलाब से सम्मान

हेल्मेट पहननें वाले वाहन चालको का हो रहा है श्रीफल व् गुलाब सम्मान

महासमुन्द- महासमुन्द में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी आगे आए है। आज जिला परिवहन अधिकारी मुन्नालाल साहू ने महासमुन्द के सड़क पर हेल्मेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वालें पुरूष एवं महिला वाहन चालकों को श्रीफल और गुलाब का फुल देकर उनको सम्मानित किया और आगे भविष्य में भी हेल्मेट पहननें की सलाह दी।

बिना हेल्मेट के वाहन चलानें वालों को भी अपने सुरक्षा के लिए हेल्मेट पहननें की सलाह दी। वाहन चालकों ने भविष्य में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें की प्रतिज्ञा ली। कलेक्टर  डोमन सिंह अपनी हर बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों को हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों को सम्मान करनें की बात कह रहे हैं ताकि ऐसे लोग अपनी बाईक चलाते समय हमेशा इसका का उपयोग करें और दुर्घटना से भी बच सकें।

हेल्मेट पहननें वाले वाहन चालको का हो रहा है श्रीफल व् गुलाब सम्मान

प्रभारी मंत्री गोपालपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे

महासमुन्द- वाणिज्यकर, आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा कल बुधवार 20 जनवरी को महासमुन्द जिले के ग्राम गोपालपुर आयेंगे। जिला प्रभारी मंत्री लखमा राजधानी रायपुर से अपराह्न 3.00 बजे कार द्वारा ग्राम गोपालपुर के लिए रवाना होंगे। मंत्री यहां वर्मी टैंक का लोकार्पण एवं कचरा संग्रहण केन्द्र का भूमि पूजन करेंगे। उसके बाद गुहा जयंती एवं मड़ई मेला समारोह में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा शाम 6.00 बजे गोपालपुर से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो जाएगे।

डाॅ. छत्रपाल चन्द्राकर ने लगवाया टीका

महासमुन्द -जिले में 16 जनवरी को शुरू हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण जिला चिकित्सालय महासमुन्द सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा और सरायपाली भी लगाए जा रहें हैं। शुभारम्भ वाले दिन 182 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। 18 तारीख को 176 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। इस प्रकार दो दिन में जिले के 358 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को टीकाकरण किया जा चुका है।

जिला चिकित्सालय में पदस्थ डाॅक्टर डाॅ. छत्रपाल चन्द्राकर (डिस्ट्रीक्ट सर्विलांस आॅफिसर) ने भी वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं हो रही हैं। उन्होंने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से भी आग्रह किया कि वे आगे आकर अपना टीकाकरण करवाएं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com