सरपंच ने आयोग के सामने दी सफाई किसी भी परिवार का हुक्का पानी बंद नहीं किया

सरपंच ने आयोग के सामने दी सफाई किसी भी परिवार का हुक्का पानी बंद नहीं किया

बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने आज जिला पंचायत के सभागार में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों पर जन सुनवाई की। सुनवाई में कुल 30 प्रकरण रखे गये थे। जिसमें 20 प्रकरणों को निराकरण करते हुए नस्तीबद्ध किया गया। साथ ही कुछ प्रकरणों को सुनवाई हेतु रायपुर स्थानन्तरण किया गया है। एक महिला आवेदक पलारी विकासखण्ड के ग्राम वटगन निवासी ने ग्राम सरपंच के विरुद्ध हुक्का पानी एवं गाँव के लोगों से बातचीत बंद करनें की शिकायत एवं मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया। जिस पर आयोग के अध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई करतें हुए पुलिस विभाग एसडीओपी बलौदाबाजार को 30 दिनों में गोपनीय जांच कर आयोग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

जाँच के निर्देश दिए

सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम करहुल में आवदेक पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी के मामले में आयोग के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। उन्होंने बताया की 2013 में अनावेदक ने मेरी बच्ची को भगाकर शादी कर लिया। पूछताछ के दौरान अनावेदक ने बताया की शादी के बाद हम दोनों पुणे में रह रहे थे। उसी दौरान करीब 6 माह बाद वह लड़की का भाग जाना बताया। पर इस प्रकरण को गभीर मानते हुए प्रथम दृष्टितया में यह महिला तस्करी से संबंधित लगा। जिस पर भाटापारा एसडीओपी के नेतृत्व में विशेष जाँच के निर्देश दिए गए है।

सरपंच ने आयोग के सामने दी सफाई किसी भी परिवार का हुक्का पानी बंद नहीं किया

पलारी विकासखंड के ग्राम गितकेरा के निवासी आवेदक ने ग्राम टीपावन निवासी दो अनावेदकों के विरुद्ध अपनी बेटी की गर्भपात करनें एवं उनको आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की शिकायत की गई। इसमें से एक अनावेदक झोलाछाप डाक्टर भी शामिल है। जिस पर सुनवाई करतें हुए पलारी थाने को पूरे प्रकरण पंजीकृत कर जांच करने के निर्देश दिए है। साथ ही झोलाछाप डाक्टर की अलग से जाँच करने के निर्देश दिए गए है।

दहेज प्रताड़ना की शिकायत

कसडोल विकासखण्ड के ग्राम बरदा निवासी आवेदिका ने अपने पति के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की शिकायत की गई। जिस पर अध्यक्ष ने उनके पति को 5 हजार रुपये की राशि प्रतिमाह भरण पोषण के लिए देने के आदेश दिए गए। इसी तरह ग्राम तिहलिपाली बिलाईगढ़ निवासी ने अपनी पति के खिलाफ सम्पत्ति विवाद को लेकर शिकायत दर्ज की इस पर आयोग अध्यक्ष ने उनके पति को 6 माह तक 10 हजार रुपये की राशि प्रतिमाह भरण पोषण के लिए देने के आदेश दिए गए। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारी मंजू तिवारी को इनकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए है।आदेश का उल्लंघन करनें पर आविदेका पुलिस थाना में अपराध दर्ज करने के लिए स्वंत्रत होगा।

सुनवाई के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सीमा वर्मा कलेक्टर सुनील कुमार जैन अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एसडीपीओ सुभाष दास शासकीय अधिवक्ता शमीम रहमान जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप जिला बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे। साथ ही आयोग की सुनवाई के दौरान आवेदक,अनावेदक सहित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices