महासमुंद आज रेडक्रॉस जिला महासमुंद के वोलेंटियर्स ने जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में कलेक्टर डोमन सिंह से औपचारिक मुलाकात की।
जिला संगठक गोस्वामी के द्वारा रेडक्रॉस स्कार्फ़ पहना कर एवम गुलदस्ता भेंट कर कलेक्टर का अभिनन्दन किया गया व वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान रेडक्रॉस के द्वारा महासमुंद जिले में कई गई गतिविधियों से अवगत कराया व उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राज्यपाल सम्मान से सम्मानित जिले के 10 वोलेंटियर्स से परिचय कराया गया।
कलेक्टर द्वारा जल्द ही रेडक्रॉस जिला की बैठक बुलाये जाने की बात कही गयी। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक अजय कुमार राजा, ब्याख्याता प्रमोद कन्नौजे, नासिर अली सैफी, अरसी अनवर, प्रभा पंडा,सुधा रात्रे व् स्वीटी चन्द्राकर उपस्थित रहे।
उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन की तिथि में वृद्धि
महासमुन्द -बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि बागबाहरा अनुविभाग के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया हैं। इन ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। जिसके अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है।
इन स्थानों का होगा आबंटन
उन्होंने बताया कि कुछ नवीन ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने के लिए समय-सीमा में वृद्धि की गई है।इनमें ग्राम पंचायत घोटियापानी, नर्रा, घुंचापाली, सिर्री, पठारीमुड़ा, सुनसुनिया, हरनादादर एवं जुनवानी कला तथा नगरीय निकाय बागबाहरा के अंतर्गत वार्ड नम्बर 03 एवं 04, वार्ड नम्बर 07 एवं 08 और वार्ड नम्बर 13 एवं 14 के मध्य आबंटन किया जाना है।
ईच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन पत्र 18 जनवरी 2021 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय बागबाहरा में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। इन ग्राम पंचायतों एवं नवीन ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices